
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शान्ति भंग करने के आरोप में दो पक्षों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लड़ाई दोनों पक्षों से एक युवती सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत शिवलोक कालोनी में दो पक्षों के मध्य झगड़ा हो गया। थाने बुलाने पर दोनों पक्ष कोतवाली परिसर में ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर आमदा फौजदारी एवं लडाई झगडा पर उतारू होने लगे। पुलिस द्वारा काफी समझाया गया लेकिन दोनो पक्ष एक दूसरे के साथ उत्तेजित होने लगे।
शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त दोनो पक्षो को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार आरोपी-*
1- अभय पुत्र किशोर नि0 वाटर वर्कस कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
2- विशाल पुत्र पवन नि0 मिस्सरपुर, कनखल हरिद्वार हाल पता शिवलोक कालोनी रानीपुर हरि उम्र 27 वर्ष
3- अतुल पुत्र स्व ओम सिंह नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी हरिद्वार उम्र 34 वर्ष
4- युवती
*पुलिस टीम-*
1- व0उ0नि0 नितिन चौहान
2- कानि0 करम सिंह
3- कानि0 उदय चौहान
4- म0का0 अनीता

More Stories
पौड़ी पुलिस ने 2500 रूपये के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार,महिला के साथ मारपीट और बादसलुकी मामले मे चल रहा था फरार !
एसएसपी नैनीताल ने परेड का आयोजन कर जवानों की फिटनेस, क्षमता तथा दक्षता का किया आंकलन,वैपन हैंडलिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 02 महिला कर्मियों को दिया नगद पुरस्कार,जवानों से कहा वेपन हैंडलिंग में बने निपुण, हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार !
राजधानी के पुलिस विभाग मे हुआ फेर बदल ,एसएसपी देहरादून ने 10 उप निरीक्षकों के किये तबदले !