November 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के दो चोरो को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों की निशांनंदेही पर चोरी के 8 वाहन किये बरामद ,

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर चोरो को हिरासत में लेते हुए आरोपियों के कब्ज़े से 08 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है पकडे गए आरोपियों ने अपनी नशा और /आवारा गर्दी के चलते बाइकों को चोरी का धंधा चुना था आरोपियों ने चोरी की मोटर साइकिल छिपाने के लिए खंडहर को ठिकाना बनाया हुआ था पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपियों पर पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज है और आरोपी ,पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13.09.2025, दिनांक 04.10.2025, दिनांक 02.11.2025, दिनांक 14.11.2025 व दिनांक 15.11.25 को अलग-अलग पीड़ितों की अपनी-अपनी मो0सा0, चोरी होने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिये गये जिस पर कोतवाली लक्सर में कोतवाली लक्सर पर बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया।

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा मैनुअली पुलिसिंग/सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठोस पतारसी सुरागरसी में जुटी लक्सर पुलिस टीमों ने विभिन्न साक्ष्य एकत्रित कर तथा मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर जांच पड़ताल शुरु की।

दिनांक-16.11.2025 को गठित टीम ने दौराने चैकिंग लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म के सामने पानी की टंकी के पास से 02 संदिग्ध क्रमशः मुराद व अमित को दबोचा गया जिनके कब्जे से चोरी की गयी 08 मोटर साईकिल बरामद की।

*पूछताछ का विवरण-*

बरामद मोटर साईकिलों के बारे में सख्ती से पूछने पर आरोपियों द्वारा बताया कि वह दोनों दोस्त है और नशे व आवारा गर्दी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर लक्सर क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों चोरी कर राहगिरों को बेच देते है।

 

जिससे हम अपने नशे के शोक व रोजमराज की जरुरते पूरी करते है। आरोपियों की निशांदेही पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे अस्पताल के सामने खण्डर से कुल 08 मोटर साईकिल बरामद की गई।

आरोपियों द्वारा बताया कि हम पूर्व में भी हरिद्वार के कई बार वाहन चोरी की घटना में जेल चुके है।

 

*पकड़े गए आरोपी-*

1-मुराद पुत्र मुर्तजीम निवासी गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

2-अमित पुत्र मोहर सिंह निवासी पीपली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

 

*बरामदगी*

1- रजिस्ट्रेशन न0 UK08BB6348 चेसिस न0 MBLHAAW172NHL39611 इ0न0- HA11EANHL59252

2- रजिस्ट्रेशन नम्बर UK17-J-6294 चेसिस नम्बर- MBLHAR084JHG66228 तथा इंजन न0- HA10AGJHGC4418

3- रजिस्ट्रेशन न0 UP32DD8944 चेसिस न0 MBLKC13EDAGB04383 इ0न0- KC13EDAGB04346

4- रजिस्ट्रेशन न0 UK17J4065 चेसिस न0 MBLHAR084JHH34320 इ0न0-HA10AGJHHB5894

5- रजि0न0 UK08AV1875 चेसिस न0 MBLHAW093KHJ05458 तथा इ0न0- HA10AGKHJ14096

6- रजिस्ट्रेशन न0 UK08AT-9856 चेसिस न0 MBLHAW092KHC84658 तथा इ0न0-HA10AGKHCC6196

7-रजिस्ट्रेशन न0 HR05BJ0731 चैसिस नम्बर MBLHAW238PGC01515 तथा इ0न0-HA11E8PGC01123

8-चैसिस नम्बर MBCHA10BWFHF6

*आरोपी मुराद अली का अपराधिक इतिहास* –

1-मु0अ0सं0 114/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली ज्वालापुर)

2-मु0अ0सं0 188/19 धारा 379/411/34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

3- मु0अ0सं0 189/19 धारा 379/411/34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

4- मु0अ0सं0 63/24 धारा 379/411भादवि (थाना कनखल)

5- मु0अ0सं0 253/24 धारा 379/411 भादवि (कोतवाली लक्सर)

6- मु0अ0सं0 167/19 धारा 379/411 भादवि (थाना पथरी)

7- मु0अ0सं0 188/19 धारा 379/411 /34 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

8-मु0अ0सं0 427/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना बहादराबाद)

9-मु0अ0सं0 889/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

10-मु0अ0सं0 956/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

11-मु0अ0सं0 1063/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

12-मु0अ0स0- 1150/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

13-मु0अ0स0- 1152/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

 

*आरोपी अमित का अपराधिक इतिहास*

1-मु0अ0सं0 73/23 धारा 379/411 भादवि बनाम अमित

2-मु0अ0सं0 889/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

3-मु0अ0सं0 956/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

4-मु0अ0सं0 1063/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

5-मु0अ0स0- 1150/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

6-मु0अ0स0- 1152/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (कोतवाली लक्सर)

7-मु0अ0सं0 427/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना बहादराबाद)

 

*पुलिस टीम कोतवाली लक्सर-*

1- प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण

2- उ0नि0 विपिन कुमार

3- उ0नि0 आशीष भट्ट

4- हे0कानि0 शमशेर खां

5- हे0कानि0 राजपाल

6-हे0कानि0 विनोद कुमार

7-कानि0 नवीन चन्द

8-कानि0 वीरेन्द्र

9-कानि0 सुरेश चौहान

10-होगा0 इमरान –

You may have missed

Share