March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यो को किया गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से चोरी की य7 बाईके की बरामद, नशे की लत पूरी करने के लिए बन गये शातिर वाहन चोर।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यो को गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपीयो के पास से चोरी की 007बाईके बरामद हुई है प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 24.01.25 को ग्राम खानपुर निवासी अक्षय कुमार खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में आरोपी मनोज पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम बाकरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा 02 दुपहिया वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हासिल की।गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए लक्सर क्षेत्र से 02 आरोपियों मनोज व राकेश को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।

जिनकी निशांदेही पर 06 और मोटर साइकिलें बरामद की गई।दोनों आरोपी कम पढ़े लिखे होने के साथ साथ नशे के आदी हैं जिनके द्वारा नशे की लत पूरी करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।

*पंजीकृत अभियोग -*
1-मु0अ0सं0 134/ 25 धारा 303(2) BNS चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
2-म0अ0सं0-135/25 धारा 303(2) BNS चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
3-मु0अ0सं0-1218/24 धारा 303(2) BNS चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
4-मु0अ0सं0 -41/ 25 धारा 303(2) BNS थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

*नाम पता आरोपी*
1- राकेश पुत्र हरिचन्द निवासी मोहल्ला दोडबसी रोशनाबाद थाना -सिडकुल हरिद्वार
2- मनोज पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम बाकरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार।

*बरामदगी*
1- UK08 AX 9188 (मु0अ0सं0 135/25 से सम्बन्धित)
2- स्प्लेंडर बिना नम्बर प्लेट जिसका चे0न0 MBLHA10BWGHK 53141 (मु0अ0सं0-134/25)
3-UK08 BG 3952 (मु0अ0सं0 41/25 थाना सिडकुल)
4- बिना नम्बर प्लेट स्प्लेंडर प्लस मो0सा0 (मु0अ0सं0-1218/24 कोतवाली लक्सर)
5- चेसिस नंबर MBLHA10DGGHJ 01923
6- चेसिस नंबर MBLHA10EZBHC08481
7- चेसिस नंबर MBLHA10CGGHJ22859

*पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान.कोतवाली लक्सर
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-उ0नि0 नरेन्द्र सिह
4-उ0नि0 लोकपाल परमार
5-हे0का0 विनोद कुमार
6-कांनि0 बिरेन्द्र
7-कांनि0 अमित तोमर
8-कांनि0 संजय पंवार
9-कांनि0 अरुण सिह
10.कांनि0 देवेन्द्र

You may have missed

Share