
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने बुधवार को लक्सर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को खानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव से धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर और पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं, जिनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर सिकंदरपुर गांव में छापेमारी की, जहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लक्सर में हुई फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।दोनों आरोपियों के नाम सन्नी यादव व अजय बताए गए हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।लक्सर गोलीकांड के बाद क्षेत्र में फैले तनाव और दहशत के माहौल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

More Stories
पौड़ी की श्रीनगर पुलिस ने होटल को मयखाना बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने शराब के नशे मे खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले युवक को किया गिरफ्तार !
क्रिसमस-डे के अवसर पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद उतरे ज़मीन पर,राजधानी मे घूम घूमकर लिया सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा,थाना क्षेत्रों में चेकिंग और ड्यूटी पाइंटों का किया आकस्मिक निरीक्षण, यातायात सुचारु चलाने वाले पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों की कि हौसला अफजाई !