March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की कलियर पुलिस ने दो अवैध शराब के तस्करो को किया गिरफ्तार,करीब दस किलोमीटर तक चली थी चूहे बिल्ली की रेस, पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से 40 पेटी अवैध शराब की बरामद, चुनाव मे वोटरो को प्रभावित करने के इरादे से लाई गई थी शराब।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय बॉर्डर सहित विभिन्न स्थानों पर थाना पुलिस सहित विभिन्न टीमें लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही है।

 

ताजा घटनाक्रम थाने कलियर क्षेत्र का है जहां स्थानीय पुलिस टीम ने दिनांक 14-01-2025 को मुखबिर की सूचना पर इमली खेड़ा भगवानपुर रोड पर इनोवा कार का पीछा करते हुए कार से 02 संदिग्ध को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 44 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (हरियाणा में निर्मित) बरामद करने में कामयाबी हासिल की। 01 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है

आरोपियों को थाना कलियर पुलिस द्वारा भगवानपुर बॉर्डर स्थित कलालहरी के पास रोकने का इशारा किया गया था लेकिन आरोपियों ने इनोवा की गति बढ़ा दी और पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। प्रकरण में तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीमों ने 150 कि.मी. से अधिक गति से भाग रही इस गाड़ी का पीछा कर इसे इमलीखेड़ा के पास रोकने में कामयाबी हासिल की।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया गया कि यह शराब अलग-अलग जगह इकट्ठा कर नगर निकाय चुनाव के अलग-अलग प्रत्याशियों को देने के लिए लाई गई थी। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए दोनों तस्करों एवं एक अन्य फरार तस्कर के खिलाफ थाना कलियर पर मु0अ0स0 14/25 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

*पकड़े गए आरोपित का विवरण-*    

1- सनी पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम राम खेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा

2- पारस पुत्र मनोज निवासी उपरोक्त   

 

*फरार तस्कर का विवरण-*

3- शुभम पुत्र नामालूम निवासी संदेह थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा 

 

*बरामदगी-*

1- अंग्रेज़ी शराब हरियाणा मार्का- 44 पेटी  

2- कार इनोवा- 01

 

*पुलिस टीम थाना कलियर-*

1- थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी

2- उप0नि0 उमेश कुमार

3- उ0 नि0 हेमदत्त भारद्वाज

4- हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी

5- हे0का0 आनंद

6- हे0का0 अलियास अली

7- का0 अमित 

8- का0 आबिद अली

9- का0 वसीम

10- का0 सचिन सिंह

You may have missed

Share