September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने महिला नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से करीब दस ग्राम अवैध चरस हुई बरामद, युवाओ को बना रही थी नशे का आदी।

हरिद्वार पुलिस की तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार चल रही है इसी कडी मे आज ज्वालापुर पुलिस ने अवैध चरस के साथ महिला अभियुक्ता को धर दबोच लिया है जिसके कब्जे से पुलिस को 106 ग्राम अवैध चरस व ₹5100 नगदी बरामद हुई है आपको बता दे कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा महिला अभियुक्ता को मौ0 अहवावनगर से 106 ग्राम चरस व ₹5100 नगदी के साथ दबोचा गया।

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*-
1- महिला पत्नी अरशद खान निवासी मौ0 अहवावनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी*
1-106 ग्राम अवैध चरस
2- ₹ 5100 नगद

*पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट
3-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विरेंद्र नेगी
4-का0474 राजेश बिष्ट
5-का01394 कर्म सिंह
6-का01449 दीपक चौहान
7-का0876 अंकित कवि
8-म0का01494 शोभा

You may have missed

Share