राजीव शास्त्री ( राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*कोतवाली ज्वालापुर*
ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत युवती से अज्ञात बाइक सवार द्वारा झपट्टेमारी कर युवती का मोबाइल ओप्पो A5 छीन कर भाग जाने सम्बन्धित प्रकरण/मुकदमें का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी युवक को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल (ब्लैक पल्सर) सहित दबोचने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 04.01.2023 को D3 सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी दीपिका रानी द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 08/23 धारा 356.379 आईपीसी दर्ज किया गया था। आरोपी युवक की तलाश हेतु लगातार की जा रही कड़ी पतारसी सुरगरसी व वीडियो फुटेज की मदद से झपट्टेमार तक पहुंची पुलिस टीम ने युवक के कब्जे से मुकदमें से सम्बन्धित मोबाइल सहित 02 चोरी के मोबाइल बरामद किए।
*नाम पता अभियुक्त-*
समोहिल उर्फ इस्माईल पुत्र दिलशाद निवासी संगीता टाकीज के पास पीठ बाजार ज्वालापुर
*बरामदगी का विवरण-*
OPPO -A5 सहित 02 मोबाइल फ़ोन
*पुलिस टीम-*
1.उपनिरीक्षक विकास रावत
2.का0 बृजमोहन सिंह
3.का0 हेमंत पुरोहित
More Stories
दून इंटरनेशनल स्कूल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “SchoolPad” की हैकिंग एवं ठगी करने वाले 3 साइबर ठगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर विभिन्न फ़र्ज़ी वीडियो की भरमार, अब देश विदेश मे वायरल हो रही सहस्त्रधारा की फ़र्ज़ी वीडियो, पुलिस के आईटी सेल ने नहीं लिया अभी तक संज्ञान,आखिर कौन लोग है जो फैला रहे है लोगो मे दहशत !
डी आई एस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “SchoolPad” हैकिंग एवं ठगी के मामले में सक्रियता दिखाते हुए महज कुछ ही दिनों में किया खुलासा, फर्जी ऐप बनाकर अभिभावकों को भ्रामक संदेश भेजकर करोड़ो की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियो मे से दो है कुल 18,19 साल के आरोपी !