August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशा तस्करों के विरुद्व हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,7.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा तस्कर,इलेक्ट्रानिक तराजू व स्मैक बेचकर प्राप्त नगदी बरामद।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 अभियान को सफल बनाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र से अभियुक्त मुन्नवर को 07.10 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू व स्मैक बेचकर प्राप्त नगदी के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त स्मैक पीने का आदी है व स्मैक पीने व बेचने के लिये गांव के ही अपने एक साथी पतली से खरीदता है जिसकी तलाश जारी है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –
मुन्नवर पुत्र इमरान निवासी ग्राम लादपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी-*
1- 7.10 ग्राम स्मैक
2- इलेक्ट्रोनिक तराजू
3- स्मैक बेचकर प्राप्त ₹1150 नकदी

*पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2-उ0नि0 हरीश गैरोला
3-हे0कानि0 शूरवीर
4-कानि0 रविन्द्र

You may have missed

Share