राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने ताबड़तोड कार्यवाही करते हुएचाइनीज मांझा बेच रहे 05 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है गौरतलब है कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार चाइनीज मांझे की चोरी छिपे बिक्री और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिये थे उक्त क्रम में रुड़की सर्कल में सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में कोतवाली रूडकी व गंगनहर में गठित की गई टीमों द्वारा छापेमारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कल 05 व्यक्तियो को चाइनीज मांझा बेचने हुए दबोचा। सभी आरोपित के खिलाफ नियमानुसार मुकदमें पंजीकृत किए गए।
*पकड़े गए आरोपित-*
1.नसीम पुत्र यासीन निवासी ढण्डेरा फाटक मिलाप नगर रूडकी जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0 39/025 धारा 125,223 बीएनएस को ढण्डेरा फाटक के पास से पकड़ा
2. जगत सिह पुत्र कुन्दन सिह निवासी अशोक नगर ढण्डेरा मिलाप नगर रूडकी सम्बन्धित मु0अ0सं0 40/2025 धारा 125,223 बीएनएस को बूचडी फाटक के पास से पकड़ा
3. विकास गोस्वामी पुत्र भूषण गोस्वामी निवासी न्यु आदर्श नगर रूडकी जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0 41/025 धारा 125,223 बीएनएस को न्यु आदर्श नगर रूडकी से पकड़ा
4. संजीव कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी खंजरपुर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी सम्बन्धित मु0अ0सं0 42/025 धारा 125,223 बीएनएस को खंजरपुर से पकड़ा
5.शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद निवासी पुराना रेलवे रोड पश्चिम अमर तलाब रुड़की कोतवाली गंग नहर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 34/25 धारा 125, 223(ख) BNS को जोजो पतंग वाली दुकान से पकड़ा
More Stories
देहरादून का आई एस बी टी अब नहीं बनेगा पानी का तालाब, डीएम की सख्ती के चलते, आईएसबीटी चौक ड्रेनेज सिस्टम का अब स्थायी समाधान कार्य जोरों से हुआ शुरू l
लापरवाह ट्रक चालक ने लॅच्छीवाला टोल पर तीन कारो को कुचला, दो लोगो की कार मे पिचककर हुई दर्दनाक मौत, देखिये घटना का लाइव वीडियो l
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाया आगे, युवाओं के बीच पहुंच मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप्स