July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सड़क को जागीर समँझने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने,सिखाया सबक, 27 टेम्पो, ई रिक्शा सीज, 36 वाहन चालकों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

प्रचलित चार धाम यात्रा के मद्देनजर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भीमगौडा बैरियर के पास टैम्पो/ई-रिक्शा/पैडल रिक्शा/चार पहिया/दो पहिया वाहन बेतरतीब ढंग से खडा कर जाम की स्थिति बनाने व यात्रियों एंव आम जनमानस को परेशानी पहुंचाने संबंधी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर अलग अलग टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाया गया।

 

जिनके द्वारा भीमगौडा बैरियर से लेकर खडखडी, सप्तऋषि तक जो भी टैम्पो/ई-रिक्शा/पैडल रिक्शा/चार पहिया/दो पहिया वाहन यातायात नियमो का उल्लंघन करने व बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने पर कुल 27 टैम्पो/ई-रिक्शा को सीज किया गया एवं 36 वाहनो के चालको का मौके पर ही अन्तर्गत धारा-एमवी एक्ट के तहत चालान म कर 19500/-रुपये संयोजन शुल्क जुर्माना वसूला गया।

You may have missed

Share