राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
लगता है विधर्मी देवभूमी उत्तराखंड को नशे के मकड़जाल मे बुनने के लिए ही राज्य मे बसते जा रहे है केवल एक जिले या कस्बे मे नही राज्य के दूर दराज के क्षेत्रो मे भी ये विधर्म नशे का कारोबार कर राज्य के युवाओ को अपाहिज बनाने के लिए “ड्रग जिहाद” चलाया हुऐ है इसका उदहारण हर रोज उत्तराखंड के कीसी ना कीसी थाने चौकी मे दिखाई दे रहा है ताजा मामला हरिद्वार जिले के थाना भगवानपुर से सामने आया है आपको याद दिला दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा छापुर जाने वाले कच्चे मार्ग से अभियुक्त शहबान को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
शहबान पुत्र नसीम निवासी ग्राम शाहपुर शेर अफ़ग़ानपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
*बरामदगी*
5.5 ग्राम स्मैक
*पुलिस टीम*
SHO भगवानपुर
SI नवीन कुमार
का0 मुकेश नौटियाल
का0 अमित रावत
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त