राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
लगता है विधर्मी देवभूमी उत्तराखंड को नशे के मकड़जाल मे बुनने के लिए ही राज्य मे बसते जा रहे है केवल एक जिले या कस्बे मे नही राज्य के दूर दराज के क्षेत्रो मे भी ये विधर्म नशे का कारोबार कर राज्य के युवाओ को अपाहिज बनाने के लिए “ड्रग जिहाद” चलाया हुऐ है इसका उदहारण हर रोज उत्तराखंड के कीसी ना कीसी थाने चौकी मे दिखाई दे रहा है ताजा मामला हरिद्वार जिले के थाना भगवानपुर से सामने आया है आपको याद दिला दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा छापुर जाने वाले कच्चे मार्ग से अभियुक्त शहबान को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
शहबान पुत्र नसीम निवासी ग्राम शाहपुर शेर अफ़ग़ानपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
*बरामदगी*
5.5 ग्राम स्मैक
*पुलिस टीम*
SHO भगवानपुर
SI नवीन कुमार
का0 मुकेश नौटियाल
का0 अमित रावत
More Stories
सतपाल महाराज ने मानसून मे होने वाली आपदाओ से निबटने की तैयारियों को लेकर लोनिवि एवं सिंचाई विभाग की ली समीक्षा बैठक, मौजूद अधिकारियो को आपदा के समय सतर्क रहने के दिये निर्देश !
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने लिफाफा गैंग का किया पर्दाफाश, लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के कब्ज़े से लुटा गया सामान किया बरामद !
दिन-दहाड़े बंद घर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर साथी सहित लालकुऑ पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्ज़े से चोरी किये सोने-चॉदी के जेवरात व अवैध तमंचा, कारतूस किये बरामद, बिना नम्बर मोटर साइकिल से देते थे घटना को अंजाम !