
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आज गौ सुरक्षा अभियान लावारिस गाय व आवारा लावारिश पशुओं के गले मे ,रिफ्लेटक लाईट पट्टा बांध कर उनके और वाहन सवारो के अमूल्य जीवन को बचाने का प्रयास किया गया आपको बता दे की आजकल चल रही सर्द रातो मे विज़िबलिटी बहुत है कम हो जाती है जिसके चलते आवारा गाय इत्यादि दोपहिया वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते जिसके चलते दुर्घटना होने के बहुत चांस होते है इसी के चलते कोतवाली ज्वालापुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्रान्तर्गत आये दिन सडक दुर्घटना होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के दृष्टीगत एवं वर्तमान मे घना कोहरा को देखते हुए लावारिस गौ व आवारा पशुओं की सुरक्षा व सडक दुर्घटना से बचाव हेतु ज्वालापुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत लावारिस गौ व आवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाव के लिए लावारिस गाय व आवारा लावारिश पशुओं के गले मे रिफ्लेटक लाईट पट्टा बाधा गया, साथ ही गौ संरक्षण संस्थाओ से सम्पर्क किया गया उपरोक्त अभियान को देखते हुए स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी जा रही है इस पुनीत कार्य मे व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार – अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा – कानि0 अमित गौड-कानि0राजेश विष्ट-कानि0 रवि चौहान -कानि ताजबर सिह ने भाग लिया

More Stories
राज्य निगम कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, लंबित मांगों को लेकर महासंघ ने सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी, उत्तराखण्ड राज्य निगम कर्मचारी महासंघ की बैठक, विनियमितिकरण व वेतनमान को लेकर सरकार से कार्रवाई की मांग
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का किया शुभारंभ, मौके पर निस्तारण की मिसालः109 में से ज्यादातर शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान !
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने किया एक और धमाकेदार खुलासा, सिलसिलेवार दोपहिया वाहन चोरियों पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा ऑपरेशन,सिडकुल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 14 मोटर सइकिल की बरामद !