December 17, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने आवारा गायों को दुर्घटना से बचाने का किया सरहानीय प्रयास, सड़को पर घूमते आवारा पशुओ को पहनाये रेडियम बेल्ट !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आज गौ सुरक्षा अभियान लावारिस गाय व आवारा लावारिश पशुओं के गले मे ,रिफ्लेटक लाईट पट्टा बांध कर उनके और वाहन सवारो के अमूल्य जीवन को बचाने का प्रयास किया गया आपको बता दे की आजकल चल रही सर्द रातो मे विज़िबलिटी बहुत है कम हो जाती है जिसके चलते आवारा गाय इत्यादि दोपहिया वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते जिसके चलते दुर्घटना होने के बहुत चांस होते है इसी के चलते कोतवाली ज्वालापुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्रान्तर्गत आये दिन सडक दुर्घटना होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के दृष्टीगत एवं वर्तमान मे घना कोहरा को देखते हुए लावारिस गौ व आवारा पशुओं की सुरक्षा व सडक दुर्घटना से बचाव हेतु ज्वालापुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत लावारिस गौ व आवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाव के लिए लावारिस गाय व आवारा लावारिश पशुओं के गले मे रिफ्लेटक लाईट पट्टा बाधा गया, साथ ही गौ संरक्षण संस्थाओ से सम्पर्क किया गया उपरोक्त अभियान को देखते हुए स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी जा रही है इस पुनीत कार्य मे व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार – अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा – कानि0 अमित गौड-कानि0राजेश विष्ट-कानि0 रवि चौहान -कानि ताजबर सिह ने भाग लिया

 

You may have missed

Share