August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरो को किया गिरफ्तार, तीन बाइक चोरी की घटनाओ का किया खुलासा l

Oplus_16908

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने तीन अलग-अलग वाहन चोरियों का खुलासा करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के तीन दो पहिया वाहन बरामद किए हैं

पहला मामला

दिनांक 12/03/2025 को वादी देवांश पुत्र अरुण कुमार निवासी कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादी की मोटरसाइकिल Apache RTR चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 114/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर/घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ/पूर्व में चोरी में जेल जा चुके अभियुक्तों से पूछताछ करते हुए अभियुक्त मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी ग्राम गडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मय चोरी की के साथ परशुराम घाट गोविंदपुरी से दबोचा गया।

 

मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।अभियुक्त मुराद अली पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर से चोरी के मुकदमा में जेल जा चुका है।

 

आरोपी नशे का आदी है जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी ग्राम गढ़वाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

 

*बरामदगी*

मोटरसाइकिल Apache RTR 200 रंग सफेद नंबर UK08-AM-6155

 

*अपराधिक इतिहास*

1-मु0अ0स0-188/2019

धारा 392,41134, भा0द0वि

 

2-मु0अ0स0-189/2019

धारा 379,411, 34, भा0द0वि व

41/102 CRPC

 

*पुलिस टीम*

1-अ0उ0नि0अनिल सैनी

2-का0101 रविंद्र चौहान

3-का01170 संजय तोमर

दूसरा मामला

 

*थाना कनखल*

 

लव शर्मा द्वारा अपनी लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि दिनांक 10-03-2025 की रात को किसी अज्ञात चोर ने विष्णु गार्डन कॉलोनी से उनकी मोटर साइकिल को चोरी कर लिया है। शिकायत पर थाना कनखल पर मु0अ0सं0 73/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग करते हुए दिनांक 16-03-2025 को मुखबिर की सूचना पर जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से संदिग्ध मोहसिन उर्फ हाथी को दबोचकर उसके कब्जे से उपरोक्त चोरी की गई मोटर साइकिल बरामदगी की। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 BNS की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को न्यायासय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*विवरण आरोपित-*
मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत निवासी ग्राम गाढ़ोवली थाना पथरी जिला हरिद्वार

*बरामदगी-*
1- मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्रो

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 अमित नौटियाल
2-का0 कुलदीप
3-का0 प्रलव सिंह

 

तीसरा मामला

*कोतवाली लक्सर*

दिनांक 16.03.2025 को वादी सतीश सैनी पुत्र दयानन्द निवासी ग्राम दरगाहपुर रायसी थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा दिनांक 15.03.2025 को हनुमानचौक सुल्तानपुर से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा मैनुअली जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते सूचना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को लक्सर क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।

*पंजीकृत अभियोग -*
1- मु0अ0स0 316/25
2- धारा 303(2), 317 (2) BNS

*गिरफ्तार अभियुक्त*
फहीम पुत्र कामिल निवासी ग्राम नेहन्दपुर थाना कोतवाली- लक्सर ,जनपद –हरिद्वार

*बरामदगी**
मो0सा0 सं0 यूके 17 सी- 1696 हीरो स्प्लेंडर (रंग काला)

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 लोकपाल परमार
2-कानि0 1212 वीरेन्द्र
3-कानि0 1569 अरविन्द चौहान

 

You may have missed

Share