January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने फर्जी FDR लगा कर सरकारी काम का ठेका लेने वाला पांच साल बाद किया गिरफ़्तार, 25000/ का घोषित था इनाम

हरिद्वार : हरिद्वार पुलिस के नाक में दम करने वाले शातिर आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इस आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की सतवीर सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लक्सर हरिद्वार ने तहरीर दी की एसके फर्म्स द्वारा लक्सर क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर 7.31 लाख के फर्जी FDR बनाकर टेंडर के लिए निवेदन किया गया। जिस पर विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई तो फार्म द्वारा जारी दाखिल किए गए एफडीआर फर्जी पाए गए जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा एस के फर्म के भागीदार इस्तकार अली एवम कुंवर तस्सबुर अली के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 862/18 धारा 420 467 468 471 आईपीसी पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान अभि0 इश्तेकार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है लेकिन तस्सवुर अली लगातार पिछले चार-पांच वर्षों से फरार चल रहा था। तमाम विवेचक बदलते रहे परन्तु तस्सवुर अली का कुछ पता नहीं चल पाया और लगातार फरार रहा। मुकदमा काफी समय से लंबित होने के कारण इसकी मॉनिटरिंग PHQ स्तर से की जा रही थी। विवेचना में पाया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार अपने रहने के ठिकाने बदल कर रहता है जिससे पुलिस उसको ना पकड़ पाए परंतु अभियुक्त की तलाश में गहन सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि अभि0 वर्तमान में मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में छिपा हुआ है जिस पर तुरंत पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुए हुए अभियुक्त को आज दिनांक 5.11.2022 को मुजफ्फरनगर खतौली से गिरफ्तार किया गया। आपको यह भी बता दें की फरार आरोपी पर 25000 का इनाम है।

You may have missed

Share