राजिव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली नगर पुलिस ने जोगिया मंडी की सीढ़ियों की साइड निर्माणाधीन खंडहर भवन से आरोपी इस्तेखार उर्फ चुन्न पुत्र मौबीन को मय माल देशी शराब (5 पेटी 240 पव्वे) के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपी का नाम पता
इस्तेखार उर्फ चुन्नू पुत्र मोबिन निवासी श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार।
*बरामदगी-*
240 पव्वे देशी शराब( 05 पेटी)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 संजीव चौहान कांनि0 56 अमित शामिल रहे

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प