राजिव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार की कोतवाली नगर पुलिस ने जोगिया मंडी की सीढ़ियों की साइड निर्माणाधीन खंडहर भवन से आरोपी इस्तेखार उर्फ चुन्न पुत्र मौबीन को मय माल देशी शराब (5 पेटी 240 पव्वे) के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपी का नाम पता
इस्तेखार उर्फ चुन्नू पुत्र मोबिन निवासी श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार।
*बरामदगी-*
240 पव्वे देशी शराब( 05 पेटी)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 संजीव चौहान कांनि0 56 अमित शामिल रहे
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !