December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने श्री हनुमान मंदिर मे हुई चोरी का किया पर्दाफाश,आरोपी रिजवान के कब्ज़े से चुराई गई भगवान की मूर्ति और अन्य पूजा का सामान किया बरामद, आरोपी पर पहले से दर्ज़ है करीब एक दर्ज़ेन मुकदमे l

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है पुलिस ने आरोपी रिजवान को मंदिर से चोरी गई मूर्ति और चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16.04.2025 की *रात्रि में श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर* निकट कोतवाली परिसर के पास से *अज्ञात चोर द्वारा श्री संकट मोचन मन्दिर का दरवाजा तोड़कर* श्री गणेश जी मूर्ति, शिवलिंग व शिव परिवार, 03 बडे दीपक, एक बडा लोटा, एक छोटा लोटा तांबा, एक नटवर महाराज दो सिहासन पीतल के, एक बडी व छोटी परात तांबे की, एक गोलज्यू महाराज की मूर्ति, एक गदा पीतल व 2000रूपये नगद चोरी किये जाने के संबध में कोतवाली हल्द्वानी में *वादी श्री भावेश जोशी द्वारा* आज दिनाँक 17/04/2025 को

एफआईआर न० 114/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस बनाम *अज्ञात पंजीकृत* कराया गया।

 

*उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को निर्देशित* किया गया।

प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* एवं राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व* में पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, CCTV अवलोकन व अथक प्रयास से *आज दिनांक 17.04.2025 को प्रेम टाकिज के सामने निर्माणाधीन विल्डिंग के अन्दर हल्द्वानी से अभियुक्त रिजवान पुत्र इस्तियाक* निवासी वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को *मय चोरी के समस्त माल सहित गिरफ्तार* किया गया।

 

*अभियुक्त के कब्जे से उक्त अभियोग से संबंधित चोरी माल बरामद किया गया है।* अभियुक्त को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

रिजवान पुत्र इस्तियाक निवासी वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष

 

*अभियुक्त से बरामद माल -*

1- एक पीलीधातु की गणेश मूर्ति ,

2- शिवलिंग मय त्रिशूल पीलीधातु,

3-एक बडा दिया तांबा,

4-एक छोटा दिया तांबा

5-एक बडा लोटा तांबा,

6-एक छोटा लोटा पीलीधातु,

7-एक बडी परात तांबा,

8-एक छोटी परात तांबा,

9-एक छोटी मूर्ति गोलज्यू महाराज पीलीधातु,

10-एक गदा पीलीधातु,

11-एक सिंहासन बडा पीलीधातु,

12-एक सिंहासन छोटा पीलीधातु,

13-एक दिया छोटा पीलीधातु,

14-एक नाग की मूर्ति पीलीधातु,

15-एक बांसुरी पीलीधातु,

16-एक छोटी नन्दी बैल की मूर्ति पीलीधातु,

17- एक नटराज की मूर्ति पीलीधातु,

18- 1500/- रू0 नगद

 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –*

1- एफआईआर न0 232/17 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी

2-एफआईआर न0 196/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालान थाना हल्द्वानी

3-एफआईआर न0 340/18 धारा 60 आ0 अधिनियम – चालानी थाना हल्द्वानी

4- एफआईआर न0 563/20 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी

5- एफआईआर न0 304/21 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी

6-एफआईआर न0 148/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी

7-एफआईआर न0 356/22 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी

8- एफआईआर न0 104/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी

9- एफआईआर न0 -498/23 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी

10- एफआईआर न0 91/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी

11- एफआईआर न0 114/2025 धारा 305(ए) बीएनएस – चालानी थाना हल्द्वानी

*गिरफ्तारी टीम -*

1. व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी

2- उ0नि0 अनिल कुमार- चौकी प्रभारी भोटिया पडाव

3-कानि0 अनिल गिरी

4- धीरेन्द्र सिंह अधिकारी

 

You may have missed

Share