August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की गंग नहर पुलिस ने त्रिया चरित्र का किया खुलासा ,नाबालिक लड़की ने अपने दूसरे नंबर के प्रेमी मोहसिन के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने प्रेमी सहित नाबालिक लड़की को किया गिरफ्तार, हत्या करने मे शामिल अन्य लोगो की तलाश मे जुटी पुलिस !

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनांक 13.08.2025 को चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी व्यक्ति ने अपने १८ वर्षीय बेटे के गायब होने के संबंध में दी गई शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में गुमशुदगी पंजीकृत की गई। गुमशुदा युवक दीपक दिनांक 10.08.2025 को समय करीब रात्रि 08.00 बजे घर से मोटर साइकिल लेकर निकला था लेकिन घर नहीं लौटा, मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला।

विवेचना के दौरान पाया गया कि गुमशुदा दीपक रावत का प्रेम प्रसंग मकतूलपुरी निवासी नाबालिग किशोरी के साथ चल रहा था। किशोरी दीपक से शादी करना चाहती थी, परन्तु दीपक के परिजनों ने दोनों की उम्र कम होने की वजह से रिश्ते के लिए मना कर दिया।

जुटाए गए विभिन्न सबूतों के विश्लेषण से युवती का सम्पर्क राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर नामक युवक से भी होना पाया गया जिस वजह से उनपर शक गहराया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ब्लाइंड घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में टीम गठित कराई गई, पुलिस टीम ने जांच में पाया गया कि दीपक रावत द्वारा पिछले कुछ समय से शादी की बात को लेकर किशोरी से दूरी बनाना शुरु कर दिया।

 

दीपक रावत किशोरी के साथ दोस्ती के दौरान कई बार सम्बन्ध बना चुका था। इसी दौरान किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी अपनी मौसी के पड़ोसी राजा शर्मा उर्फ सुखवेन्दर से हो गई। युवती के पूर्व प्रेम प्रसंग का पता राजा शर्मा को लगा तो उसने दीपक को फोन कर किशोरी से दूर रहने की चेतावनी भी दी।

 

इधर दीपक रावत युवती को लगातार सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने पर किशोरी द्वारा राजा शर्मा को बतायी गयी, जिस पर राजा शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक रावत को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।

 

प्लान के मुताबिक दिनांक 10.08.2025 को युवती ने दीपक रावत को फोन कर उसे अपनी मौसी के घर मोदीनगर छोड़ने के लिए कहा। दीपक रावत अपनी मो0सा0 में युवती को बैठाकर मोदीनगर गाजियाबाद गया। सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने 02 दोस्तों के साथ स्कूटी पर मिले, जिन्हें युवती द्वारा अपनी मौसी का पड़ोसी बताया गया। उक्त लोग दीपक रावत को अपने साथ लेकर छोटा हरिद्वार के पास नहर पटरी पर ले गये, जहां रात्रि के समय करीब रात्रि में 01.00 बजे राजा शर्मा व उसके साथियों द्वारा दीपक रावत की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे गंगा नहर में फेंककर दीपक रावत की मो0सा0 को लेकर फरार हो गये।

 

जांच के दौरान पाया गया कि राजा शर्मा हत्या के बाद से लगातार मोदीनगर स्थित अपने घर से फरार था, जिसके विषय में जानकारी मिली कि राजा शर्मा अपने दोस्त के साथ मुम्बई चला गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उ0नि0 मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में टीम को मुम्बई रवाना किया गया। इधर व0उ0नि0 श्री अजय शाह के नेतृत्व में टीम द्वारा किशोरी से गहन पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगलते हुए पूरा घटनाक्रम बताया।

 

दिनांक 15.08.2025 को किशोरी की निशादेही पर राजा के साथी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी व मोहसीन की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा दीपक रावत के शव को देहरा झाल थाना धौलाना जनपद हापुड़ उ0प्र0 से बरामद किया। मृतक दीपक रावत के शरीर का थाना धौलाना द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

*गिरफ्तार किये गये/संरक्षण में लिये गयेः-*

1. विधि विवादित किशोरी उम्र 17 वर्ष निवासी मकतूलपुरी रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

2. मोहसीन पुत्र मोबिन निवासी सीकरी कलां थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष।

 

*पुलिस टीमः-*

1. CO रुड़की नरेन्द्र पंत

2. SHO गंगनहर आर0के0 सकलानी

3. SSI अजय शाह

4. उ0नि0 नवीन कुमार

5. उ0नि0 मुनव्वर हुसैन

6. उ0नि0 पंकज कुमार

7. उ0नि0 प्रवीण बिष्ट

8. म0उ0नि0 करुणा रौंकली

9. अपर उ0नि0 ललिता

10. हे0का0 इसरार

11. म0हे0का0 बबीता

12. का0 अर्जुन चौहान

13. का0 अजयवीर

14. का0 अमित सोलंकी

15. का0 प्रभाकर

16. का0 चेतन सिंह

17. का0 मनमोहन सैनी

18. का0चा0 लाल सिंह

19. का0 चमन

You may have missed

Share