March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

घर के बाहर आग जलाकर सेंकने के दौरान गाली-गलौज करने से मना करने पर किया हमला,धारदार हथियारो के वार से दो महिलाओ सहित चार लोग घायल, तहरीर के बाद पुलिस आरोपीयो की तलाश मे जुटी।

अंकित गुप्ता (राष्ट्रीय दिया समाचार) मेरठ 

मोदीनगर। कुम्हैड़ा गांव में घर के बाहर आग जलाने का विरोध करने पर दबंगों ने मुन्नी देवी के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। मुन्नी देवी ने बताया कि सर्दी में कुछ युवक उनके घर के बाहर आग जलाकर ताप रहे थे। युवक इस दौरान गाली गलौज कर रहे थे। मुन्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपी आगबबूला हो गए और अभद्रता करने लगे। आरोपियों के साथी धारदार हथियार लेकर आ गए। आरोपियों ने मुन्नी के घर में घुसकर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। हमले में अबरार व नगमा समेत चार लोग घायल हो गए। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जानू,जाबिद,तसव्वर और वाहिद के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

You may have missed

Share