अंकित गुप्ता (राष्ट्रीय दिया समाचार) मेरठ
मोदीनगर। कुम्हैड़ा गांव में घर के बाहर आग जलाने का विरोध करने पर दबंगों ने मुन्नी देवी के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। मुन्नी देवी ने बताया कि सर्दी में कुछ युवक उनके घर के बाहर आग जलाकर ताप रहे थे। युवक इस दौरान गाली गलौज कर रहे थे। मुन्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपी आगबबूला हो गए और अभद्रता करने लगे। आरोपियों के साथी धारदार हथियार लेकर आ गए। आरोपियों ने मुन्नी के घर में घुसकर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। हमले में अबरार व नगमा समेत चार लोग घायल हो गए। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जानू,जाबिद,तसव्वर और वाहिद के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
More Stories
यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 2 इन्टरसेप्टर वाहन
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फौजियों के साथ मनायी होली
सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम, डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास