August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वन आरक्षी भर्ती ने तोडे सारे रिकार्ड करीब 900 पदो के लिए आये 2 लाख से भी ज्यादा आवेदन,यदि 22 जनवरी को होनी है परिक्षा , वैबसाइट पर आज अपलोड होगे ऐडिक्ट कार्ड । देखे लिंक

राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार)देहरादून

देहरादून, लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी भर्ती में सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। 894 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में दो लाख से ऊपर आवेदन आ गए हैं।
अब आयोग 22 जनवरी को
परीक्षा की तैयारी में जुटा है। आयोग ने 21 अक्तूबर को समूह ग के तहत वन आरक्षी – भर्ती निकाली थी।

इस पद के लिए अब तक के सर्वाधिक आवेदन आए हैं। इससे पहले 18 दिसंबर को हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1,30,426 आवेदक शामिल हुए थे तो आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती में 1,14,071 अभ्यर्थी शामिल हए ।

22 जनवरी को होने जा रही वन आरक्षी भर्ती के लिए करीब 2.10 लाख उम्मीदवार हैं। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि, भर्ती के लिए अब तक के सर्वाधिक 600 से ऊपर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस भर्ती के एडमिट कार्ड 12 जनवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।वन रक्षक परीक्षा 2022 के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा भी कर दी है। उम्मीदवार वेबसाइट psc.uk.gov.inर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड वन रक्षक भर्ती परीक्षा राज्य भर के 13 जिला केंद्रों पर होनी है। परीक्षा एक ही पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होने वाली है।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।

• वन रक्षक परीक्षा -2022 के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

• अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

• UKPSC वन रक्षक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

You may have missed

Share