August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाने से पांच मिनट और पिकेट से चंद कदम की दूरी पर मामूली कहा सुनी मे हुआ खूनी संघर्ष, मार मार कर किया अधमरा पुलिस बनी मूक दर्शक

राजधानी के थाना रायपुर मे पडने सहत्रधारा क्रासिंग से चंद कदमो की दूरी पर बाईक से बाईक की मामूली सी भिडंत ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जानकारी के अनुसार रात करीब 9बजे एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था कि अचानक गली से निकले दूसरे बाईक सवार की बाईक से वादी की बाईक उलझ गई जिसके चलते कालोनी के कुछ लडको ने बाईक सवार की पिटाई कर दी जब इस बात का पता वादी के चाचा नीरज को चला तो वह जानकारी लेने मौके पर पहुचा तो वहा पहले से तैयार मौहल्ले के लडको ने लाठी डंडो और पत्थरो से बीच बचाव कराने आये सभी लोगो को दौडा दौडा कर गिरा गिरा कर मारा साथ गंदी गंदी गालीया और जाति सूचक शब्दो की बौघार कर दी इतना ही नही दोनो की कारो को तोड फोड कर बर्बाद कर दिया गौर तलब है कि आजाद नगर कालोनी राजधानी की चर्चित कालोनीयो मे गिनी जाती है रात्री मे ही क्षेत्रिय विधायक उमेश शर्मा काऊ और क्षेत्रीय पार्षद संजीव मलहोत्रा के हस्तक्षेप के बाद घायलो को अस्पताल पहुचाया जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई और तुरंत रिपोर्ट कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को सौप दी है फिलहाल पुलिस आरोपियो की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है

You may have missed

Share