राजधानी के थाना रायपुर मे पडने सहत्रधारा क्रासिंग से चंद कदमो की दूरी पर बाईक से बाईक की मामूली सी भिडंत ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जानकारी के अनुसार रात करीब 9बजे एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था कि अचानक गली से निकले दूसरे बाईक सवार की बाईक से वादी की बाईक उलझ गई जिसके चलते कालोनी के कुछ लडको ने बाईक सवार की पिटाई कर दी जब इस बात का पता वादी के चाचा नीरज को चला तो वह जानकारी लेने मौके पर पहुचा तो वहा पहले से तैयार मौहल्ले के लडको ने लाठी डंडो और पत्थरो से बीच बचाव कराने आये सभी लोगो को दौडा दौडा कर गिरा गिरा कर मारा साथ गंदी गंदी गालीया और जाति सूचक शब्दो की बौघार कर दी इतना ही नही दोनो की कारो को तोड फोड कर बर्बाद कर दिया गौर तलब है कि आजाद नगर कालोनी राजधानी की चर्चित कालोनीयो मे गिनी जाती है रात्री मे ही क्षेत्रिय विधायक उमेश शर्मा काऊ और क्षेत्रीय पार्षद संजीव मलहोत्रा के हस्तक्षेप के बाद घायलो को अस्पताल पहुचाया जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई और तुरंत रिपोर्ट कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को सौप दी है फिलहाल पुलिस आरोपियो की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है
More Stories
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, स्वास्थ्य आयुक्त बनाने पर विचार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने मांगा स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत प्रस्ताव
हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और रूड़की पुलिस के संयुक्त अभियान मे मिली बड़ी सफलता, गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया फंडाफोड़, श्री निवास होटल पर की गई छापेमारी, मे 8 महिलाए 5 पुरुषो को लिया हिरासत मे !
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !