बीते कुछ दिन पहले मसूरी रोड पर दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे । जिसमें एक वाहन रोड़ से नीचे खाई में गिर गया था। तथा दूसरा वाहन काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण रोड़ के किनारे खड़ा किया गया था। क्षतिग्रस्त वाहन संख्या UPI5DF 2736 होण्डा सिटी कार से अज्ञात चोरों द्वारा वाहन के पार्टस निकालकर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली मसूरी पर मु0अ0सं0 69/22 धारा 379,427 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 शोएब अली द्वारा सम्पादित की जा रही थी। चोरी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा घटना का अतिशीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश करने को निर्देशित किया गया था। टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी मुखविरान, सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि जिन लोगों की गाड़ी दुर्घटना में सड़क से नीचे खाई में गिर गयी थी। उनके परिचितों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। तथा वाहन के पार्टस निकालने के लिये मैकेनिक का इस्तेमाल किया गया। थाना क्षेत्र के समस्त मैकेनिकों से कठोरता से पूछताछ कर अभियुक्तों की तलाश की गयी तो 02 अभियुक्त चोरी के माल सहित दिनाँक 22.9.22 को रात्रि में मसूरी देहरादून रोड़ से गिरफ्तार किया गया मुकदमा उपरोक्त में थाना 34,120बी,411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
नाम/पता अभियुक्त
1 अभिषेक पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी शहीदवाला ग्रान्ट बुग्गावाला हरिद्वार हाल निवास संजीव ऑटो सर्विस सेन्टर भट्टागॉव मसूरी देहरादून
2- सिद्वान्त जदवाण पुत्र बलवन्त सिंह निवासी भट्टागाँव मसूरी देहरादून ।
वांछित अभियुक्त 1-शानू चौहान 2- आशीष बहुगुणा 3. अजय बर्गियाल 4. विपिन कण्डारी 5- अंशुल पुण्डीर
बरामद माल 1-02 कैलिबर के पंजे 2-04 डिसपैड 3-01 एसी बलोअर घटना में प्रयुक्त स्कूटी – UK07DT-3444
परिवेक्षण अधिकारी- क्षेत्राधिकारी मसूरी पुलिस टीम
1-निरी0श्री दिग्पाल सिंह कोहली.
2-व0उ0नि0 श्री गुमान सिंह नेगी,
3- उ0नि0 श्री शोएब अली,
4- कानि0 1740 अरविन्द 5. विनोद थापली
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,