August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस और गौ तस्करो की हुई मुठभेड,गोलीबारी के बाद एक घायल सहित चार गौतस्कर किये गिरफ्तार,पुलिस ने कब्जे से तीन गौवंश किये बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर गौकश/गौतस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री दिनेश चंद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.11.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस की कूकडी रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर शातिर गौकश अभियुक्त सहित कुल 04 गौकश अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 03 रास गौवंश, घटना में प्रयुक्त 01 मैक अशोक लिलेन्ड, 01 मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* आज दिनांक 10.11.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कूकडी रोड पर आवारा पशुओं(गौवंश) को पकड़कर गाडी में भरकर ले जा रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया तथा गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो कुछ बदमाश आवारा पशुओं को गाडी में भर रहे है। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो उनमें से 01 बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 03 अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 02 बदमाश मौके से फरार हो गये। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* सन्दीप उर्फ राहुल पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम मोडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर हाल निवासी शनिदेव मन्दिर चरथावल रोड खान्जापुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*2.* लोकेश कुमार पुत्र वेदपाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*3.* उपेश कुमार पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम कुटवा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर हाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*4.* दीन मौहम्मद पुत्र मुंशी निवासी ग्राम गिलासपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर।

 

*बरामदगीः-*

✅ 03 रास गौवंश।

✅ 01 मैक अशोक लीलेन्ड नम्बर यूपी 12 एटी 1175।(घटना में प्रयुक्त)

✅ 01 एलएमएल फ्रीडम मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 के 7331।(घटना में प्रयुक्त)

✅ 01 तमंचा मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

 

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग रात्रि में आवारा गौवंशों को एकत्रित करते है तथा बाद में उन्हे गाडी में भरकर चोर रास्तो से होते हुए पुरकाजी के रास्ते रूडकी, हरिद्वार ले जाते है जहां हम उन सब गौवंशों को वसीम उर्फ पुर निवासी सिखरेडा, शौकीन पुत्र वसीम निवासी लन्डौरा मंगलौर व अब्बास निवासी सफरपुर सिखरोडा को देते है। ये सभी गौवंशों को काटकर बेच देते है तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है और हमें हमारा हिस्सा दे देते है। आज हम लोग आवारा गौवंशो को देने के लिए जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।

*अपराध करने का तरिका-* अभियुक्तगण द्वारा रात में आवारा/छुट्टा पशुओं(गौवंश) को पकड़कर एकत्रित करना तथा बाद में उन सबको गाडी में भरकर चोर रास्तो से पुरकाजी होते हुए रूडकी, हरिद्वार ले जाकर अपने अन्य साथियों को बेच देना।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश चन्द्र नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 श्री राहुल कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*3.* उ0नि0 श्री अनिल कुमार तोमर नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 श्री मोहित सिंह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*5.* उ0नि0 श्री राजकुमार बालियान नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*6.* है0का0 199 संजीव कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*7.* है0का0 52 जयवीर सिंह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*8.* है0का0 19 सोनवीर नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*9.* है0का0 706 योगेश कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*10.* है0का0 348 तेजवीर सिंह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*11.* का0 533 प्रवीन तेवतिया नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*12.* का0 605 यशपाल सिह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*13.* का0 2143 महिपाल सिंह नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*14.* का0 2089 सचिन नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*15.* का0 890 धीरेन्द्र नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*16.* का0 386 विकास कुमार नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

 

 

You may have missed

Share