वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को *निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न* कराए जाने के उद्देश्य से *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के आदेश पर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर माहौल खराब करने तथा नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर* के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बीती रात को मुक्तेश्वर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पहाडपानी के पास एक व्यक्ति दीपक नयाल पुत्र किशन सिह नयाल उम्र-35 वर्ष निवासी लेटीबुगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को वाहन संख्या UK04Z4184 स्विफ्ट कार मे *03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडावल मार्का* परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में *थाना मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0-16/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तारी टीम-*
▪️उ0नि0 विजय कुमार ▪️वन आरक्षी मोहित कम्बोज
वही दूसरे मामले मे बनभूलपुरा पुलिस ने 08 पेटी (384 टेट्रा पैक) अवैध देशी शराब के साथ ऑटो चालक को किया गिरफ्तार प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व* में दिनांक 25 जुलाई 2025 को *अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार* किया गया।पुलिस टीम द्वारा *गोला बायपास रोड स्थित प्रथम यात्री विश्राम गृह के पास चैकिंग के दौरान* एक वाहन *ऑटो संख्या UK 04 TB 0604* को रोका गया। तलाशी लेने पर ऑटो में *08 पेटी (कुल 384 टेट्रा पैक) माल्टा फ्लेवर देशी शराब बरामद* की गई, जिसे तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था। *अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत* किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
सौरभ आर्य पिता का नाम नरेश कुमार निवासी नवारखेड़ा गौलापार, काठगोदाम, जनपद नैनीताल
*बरामदगी-* 08 पेटी (कुल 384 टेट्रा पैक) माल्टा फ्लेवर देशी शराब
*पुलिस टीम-*
उप निरीक्षक मनोज यादव
कांस्टेबल सुनील कुमार
कांस्टेबल मो0 यासीन
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *अवैध रूप से धर्मांतरण प्रकरण में पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दर्ज किया एक और अभियोग किया दर्ज़,प्रकाश मे आये आरोपियों के झींगुर बाबा से जुड़े हुए है तार !
नैनीताल पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान नशे के सौदागरों के खिलाफ किया बड़ा एक्शन,करीब दो किलो अवैध चरस के साथ 3 तस्करो को किया गिरफ्तार !
हरिद्वार पुलिस ने ब्लेड से हमला करने की धमकी देने वाले आरिफ को किया गिरफ्तार, आरोपी इसरार को ब्लेड से गर्दन काटने की दे रहा था धमकी, पुलिस ने आरोपी के पास से तेज़ धार वाला पेपर कटर किया बरामद !