
नवरात्री के नौ दिन मां के नौ रूप का परिचायक होता है इन नौ दिनो मे कई की गई मां की भक्ति ,उपासना,वंदना विषेश भलदाई होती है आज माता रानी के पहले नवरात्र के अवसर पर श्रीअभय मठ लक्ष्मण चौक में परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में दुर्गा नवरात्रि उत्सव बहुत ही भव्य तरीके से मना रहा है कल प्रातःकाल में महालय पाठ से दुर्गा का आह्वान किया गया था आज प्रातः शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई हरियाली बोई गई। संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार से पधारे आशीष बजाज एवं उनके ग्रुप द्वारा माता की सुंदर भेंटे सुना कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमे सर्वप्रथम गणपति जी गणेश वंदना उसके पश्चात सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में। मां मुरादे पूरी कर दे हलवा बांटूंगी । आओ मात मेरी,आदि भजन पर भक्ति में श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।उसके पश्चात मईया की सामूहिक आरती की गई। श्रद्धालुओं के लिए उपवास के लिए अलग-अलग प्रसाद की व्यवस्था दिगंबर श्री राजेश पुरी जी महाराज के निर्देश पर महिला मंडल द्वारा की गई थी ।

इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेंदीरत्ता शशि शर्मा, महामंत्री श्री प्रशांत शर्मा,मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल रीना सिंघल, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्तिथि रही।


More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प