टिहरी गढ़वाल के थाना चम्बा की चौकी कुमाल्ड़ा छेत्र के ग्राम दुबड़ा के पास धराट खाला (नदी) में एक डम्पर दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई मे गिरने की सिछना पर चौकी कुमाल्ड़ा प्रभारी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे व मौके पर स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि ग्राम चिफल्टी से मालदेवता की ओर एक डम्पर सं0 UK07CA-8868 (खाली) जिसे चालक आलेन्द्र पुत्र श्री बाबू राम निवासी रसूलपुर कलां थाना जेनिफनगर जिला बदायूं उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष करीब व आशीष पंवार पुत्र श्री रविन्द्र पंवार निवासी ग्राम ग्वाली डाडा चिफल्टी पट्टी सकलाना थाना चम्बा, टिहरी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष करीब सवार था, जो कि ग्राम दुबडा के समीप अन्यन्त्रित होकर 150 मीटर करीब गहरी खाई में गिर गयी । मौके पर चालक आलेन्द्र उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा सवार आशीष पंवार उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गया जिससे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार हेतु निजी वाहन से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रायपुर, देहरादून भिजवाया गया । मौके पर SDRF टीम व 108 एम्बुलेश को बुलाया गया मृतक चालक का शव गहरी खाई में होने पर चौकी कुमाल्ड़ा पुलिस व SDRF की टीम द्वारा बाहर निकालकर 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया । मृतक चालक के परिजनों को सूचित किया गया, मौके पर मृतक चालक का भाई सुरेश व वाहन स्वामी भी उपस्थित आये । मृतक चालक का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही नावक्त होने के कारण अकब से की जायेगी । उक्त दुर्घटना की जांच की जा रही है ।
*नाम मृतक चालक* – आलेन्द्र पुत्र श्री बाबू राम निवासी रसूलपुर कलां थाना जेनिफनगर जिला बदायूं उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष
*नाम पता घायल*- आशीष पंवार पुत्र श्री रविन्द्र पंवार निवासी ग्राम ग्वाली डाडा चिफल्टी पट्टी सकलाना थाना चम्बा, टिहरी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष करीब
रेस्क्यू करने वाली टीम का विवरण:-
1.चौकी प्रभारी कुमाल्डा विनोद कुमार
2.हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप
3.अपर उप निरीक्षक धीरेंद्र नेगी 4.कांस्टेबल अंकुर
5.कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह एवं उत्तराखंड sdrf की टीम
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!