
शराब का नशा कभी कभी शराबी के दिमाग की बत्ती गुल कर देता है और शराबी नशे के चलते गैरकानूनी काम कर देता है जिसका खामियाजा उसे जेल की हवा खिला देता है ताजा मामला सहस्त्रधारा रोड पर आइसबर्ग होटल मे देखने को मिला जहा पर तीन युवको ने शराब के नशे मे होटल की पार्किंग मे जबरदस्ती घुस कर हंगामा काटने लगे तो होटल के कर्मचारीयो ने इसका विरोध किया मामले को बढता देख कीसी ने आई टी पार्क पुलिस चौकी को सूचना दे दी मामले की जानकारी मिलते ही रात्री ड्यूटी पर तैनात चीता कर्मी द्वारिका प्रसाद और रविन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर मारपीट कर रहे युवको को समझा बुझाकर शान्त कराना चाहा लेकिन ये लोग एक दूसरे को लगातार गाली गलोच और मारपीट करने से बाज नही आये तो चीता कर्मीयो ने समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए चौकी से फोर्स बुलाकर सभी को काबू मे कर चौकी ले आये लेकिन घटनास्थल थाना रायपुर की मयूर विहार चौकी का होने के चलते सभी आरोपीयो को चौकी मयूर विहार ले जाकर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1- दयानंद सेमवाल पुत्र पूर्णानंद सेमवाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मेडखाल थाना कंडीसौड टिहरी गढ़वाल हाल -होटल आइसबर्ग सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून
2- चन्दन पुत्र प्रताप राम कोहली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बोहाला थाना काफलीगैर , जिला बागेश्वर
हाल होटल आइसबर्ग सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून
3- मोहित कुमार पुत्र मंगलसिह निवासी सहस्त्रधारा रोड उम्र 23 वर्ष
4- शहनवाज पुत्र बब्बन निवासी अधोईवाला चूना भट्टा थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष ।
5- मौहम्मद कैफ पुत्र वकील निवासी धामावाला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
6- शान मोहम्मद पुत्र वकील अहमद निवासी रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- उ.नि.राजेश असवाल
2- हे.का. 204 कविंद्र
3- का. 216 मस्तान
04- उ0नि0 विनोद कुमार गोला
05- कानि0 1199 प्रमोद
06- कानि0 1648 रंजीत

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार