शराब का नशा कभी कभी शराबी के दिमाग की बत्ती गुल कर देता है और शराबी नशे के चलते गैरकानूनी काम कर देता है जिसका खामियाजा उसे जेल की हवा खिला देता है ताजा मामला सहस्त्रधारा रोड पर आइसबर्ग होटल मे देखने को मिला जहा पर तीन युवको ने शराब के नशे मे होटल की पार्किंग मे जबरदस्ती घुस कर हंगामा काटने लगे तो होटल के कर्मचारीयो ने इसका विरोध किया मामले को बढता देख कीसी ने आई टी पार्क पुलिस चौकी को सूचना दे दी मामले की जानकारी मिलते ही रात्री ड्यूटी पर तैनात चीता कर्मी द्वारिका प्रसाद और रविन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर मारपीट कर रहे युवको को समझा बुझाकर शान्त कराना चाहा लेकिन ये लोग एक दूसरे को लगातार गाली गलोच और मारपीट करने से बाज नही आये तो चीता कर्मीयो ने समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए चौकी से फोर्स बुलाकर सभी को काबू मे कर चौकी ले आये लेकिन घटनास्थल थाना रायपुर की मयूर विहार चौकी का होने के चलते सभी आरोपीयो को चौकी मयूर विहार ले जाकर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1- दयानंद सेमवाल पुत्र पूर्णानंद सेमवाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मेडखाल थाना कंडीसौड टिहरी गढ़वाल हाल -होटल आइसबर्ग सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून
2- चन्दन पुत्र प्रताप राम कोहली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बोहाला थाना काफलीगैर , जिला बागेश्वर
हाल होटल आइसबर्ग सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून
3- मोहित कुमार पुत्र मंगलसिह निवासी सहस्त्रधारा रोड उम्र 23 वर्ष
4- शहनवाज पुत्र बब्बन निवासी अधोईवाला चूना भट्टा थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष ।
5- मौहम्मद कैफ पुत्र वकील निवासी धामावाला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
6- शान मोहम्मद पुत्र वकील अहमद निवासी रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- उ.नि.राजेश असवाल
2- हे.का. 204 कविंद्र
3- का. 216 मस्तान
04- उ0नि0 विनोद कुमार गोला
05- कानि0 1199 प्रमोद
06- कानि0 1648 रंजीत
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, बच्चों से की आत्मीय भेंट धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, देश में पहली बार सफल निवेश का विवरण प्रस्तुत करने का उदाहरण
मुख्यमंत्री धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन, सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ी, भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान