वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक वर्षा होने के किये गये अलर्ट को दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आपदा की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर के दिशा निर्देशन पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आज दिनांक 8/8 /2023 को थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि सोडा पुल के पास गूलर खाला में कुछ लोग अत्यधिक वर्षा के कारण हुए जलभराव मैं फस गए है। सूचना सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मालदेवता को मय पुलिस फोर्स व आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिस पर चौकी प्रभारी मालदेवता मय पुलिस कर्म गणों के चौकी पर मौजूद आपदा राहत बचाव सामग्री लेकर गुल्लर खाला थानों मार्ग पर पहुंचे । जहां गूलर खाला में फंसे 03 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया । स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गई।
–आपदा में फंसे व्यक्तियों का विवरण*
1=राकेश मुंबई निवासी गुल्लर खाला सोडा रायपुर देहरादून
2=राकेश ममगई निवासी उपरोक्त
3=दिनेश ममगई निवासी उपरोक्त
More Stories
पौड़ी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर कसी नकेल ,शराब की तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अभियुक्त को जनपद की सीमा से किया तड़ीपार !
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !