August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भारी बारिश के चलते गुल्लर खाले ने लिया विकराल रूप,पानी के तेज बहाव मे तीन लोग फंसे,रायपुर पुलिस की। तत्परता से बची तीन जिन्दगीया,स्थानीय लोगो ने पुलिस का जताया आभार।

वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक वर्षा होने के किये गये अलर्ट को दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आपदा की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रायपुर के दिशा निर्देशन पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आज दिनांक 8/8 /2023 को थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि सोडा पुल के पास गूलर खाला में कुछ लोग अत्यधिक वर्षा के कारण हुए जलभराव मैं फस गए है। सूचना सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मालदेवता को मय पुलिस फोर्स व आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिस पर चौकी प्रभारी मालदेवता मय पुलिस कर्म गणों के चौकी पर मौजूद आपदा राहत बचाव सामग्री लेकर गुल्लर खाला थानों मार्ग पर पहुंचे । जहां गूलर खाला में फंसे 03 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया । स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गई।

आपदा में फंसे व्यक्तियों का विवरण*

1=राकेश मुंबई निवासी गुल्लर खाला सोडा रायपुर देहरादून
2=राकेश ममगई निवासी उपरोक्त
3=दिनेश ममगई निवासी उपरोक्त

You may have missed

Share