उत्तराखंड पुलिस मे आरक्षी शाहबाज एक ऐसी शख्सीयत बन कर उभर रही है जो किसी भी माध्यम से सूचना मिलते ही रक्तदान करने पहुच जाते है ऐसा एक ,दो या दस बार नही लगभग 6 दर्जन बार हो चुका है मजाल है कि कीसी की जान खून की कमी के चलते खतरे मे हो और शाहबाज खून देने मौके पर ना पहुचे हो शायद ही कभी ऐसा हुआ हो चाहे कीसी गर्भवती महिला के आपरेशन मे खून की जरूरत पडी हो या किसी दुर्घटनाग्रस्त घायल की जान बचाने की जद्दोजहद हो शाहबाज हर मुसीबत मे बिना धर्म या मजहब देखे रक्तदान कर जान बचाने पहुंच जाते है ताजा मामला देखने को मिला जब वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक कार्यालय देहरादून की पीआरओ शाखा में नियुक्त कां0 #शाहनवाज_अहमद को व्हाट्स्अप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक डेंगू के मरीज की जान संकट मे है और मरीज को तत्काल प्लेटलेट्स की जरूरत है तो शाहनवाज ने तुरंत अपने आफिस से अनुमति लेकर ग्राफिक एरा हास्पिटल झाझरा पहुँचकर प्लेटलेट्स दान कर मरीज की जान बचाने का नेक काम किया जिसके बाद मरीज के परिवारजनों द्वारा दून पुलिस के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा की और शाहनवाज को ढेरो दुवाओ से नवाज कर विदा किया और शाहनवाज दिल ही दिल मे ,ये दुनिया है उसी की जिसने ये राज जाना ,है काम आदमी का औरो के काम आना ,गुनगुनाते हुए वापस अपनी कर्मभूमि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आफिस लौट गये “राष्ट्रीय दिया समाचार परिवार ” शाहनवाज के लम्बे और स्वास्थ्य जीवन की कामना करता है ।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन