March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डालानवाला पुलिस ने लूट की घटना का 05 घंटे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा,राह चलते आदमी से मारपीट कर मोबाइल छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तारl

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून 

देहरादून की डालानवाला पुलिस ने रहा चलते लोगों के हाथ से मोबाइल झपटकर भागने वाले दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी राह चलते लोगों से मारपीट कर मोबाइल पीछे से आकर छीन कर फरार हो गए थे प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23/02/2025 को वादी  राजीव कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी- ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना प्रेमनगर, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर तहरीर दी कि परेड ग्राउंड के बाहर रात्रि में दो अज्ञात लड़कों द्वारा उनके साथ मारपीट कर उनका ओपो कम्पनी का मोबाइल फोन व 1100/- रु0 नगदी लूटकर सफेद रंग की स्कूटी से भाग गये, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 35/2025 धारा- 115(2)/309(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया। 

  घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर तत्काल थाना डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संधिक्त अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनाँक 23-02-2025 को घटना के 05 घण्टे के अन्दर ही रेंजर्स ग्राउंड के गेट के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों (1) रौनक पुत्र रणजीत मल्होत्रा तथा (2) परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र गुलचन्द सिंह को घटना में लूटे गये मोबाइल फोन व नगदी एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी सं0: यू0के0-07- डीजे-2187 के साथ गिरफ्तार किया गया।

 पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नशे के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्कताओ की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*

 

1- रौनक पुत्र रणजीत मल्होत्रा निवासी-52 अंसारी मार्ग, मच्छी बाजार, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 29 वर्ष

2- परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र गुलचन्द सिंह निवासी- 88/89 डाण्डीपुर मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र – 33 वर्ष

 

*बरामदगी :-*

 

1- 01 मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी रंग नीला 

2- 1100/- रुपये नगद,

3- घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी सं0- UK07DJ 2187 रंग सफेद

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- उ0नि0 देवेन्द्र गुप्ता

2- का0 उमेश गिरी

3- का0 तेजवीर सिंह

You may have missed

Share