देहरादून
एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई नवीन पहल के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक: 03-12-24 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 156 ,रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 10, यातायात नियमो का उल्लंघन 98 में तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 02 तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव में 05 कुल 271 युवाओं/वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान सभी 271 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!