देहरादून
आज दिनांक 26-04-2025 को वादी करण पुत्र विजय कुमार, निवासी दीपनगर, बाईपास नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरूकालोनी पर लिखित तहरीर दी गई कि आचार्य राजेश बडोनी नाम की फेसबुक आई०डी० पर दून अस्पताल में अवैध मजार के धवस्तीकरण की कार्यवाही की वीडियो और फोटो डाली गई थी, जिसे सौरभ ठाकुर नाम के फेसबुक युजर द्वारा शेयर किया गया था।
उक्त शेयर पोस्ट पर साहिल खान खान नाम की फेसबुक आई0डी0 से धर्मपुर चौक स्थित मन्दिर तथा पहलगाम में हुई घटना के सम्बंध में आपत्तिजनक कमेंट करते हुए लोगो की धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया। उक्त लिखित प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना नेहरूकालोनी पर हेट स्पीच व अन्य सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत करते हुए साहिल खान खान नाम की फेसबुक आई0डी0 युजर अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ऑटो चलाने का कार्य करता है।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
साहिल पुत्र स्व0 रियासत अली, निवासी दीपनगर, निकट शिव मन्दिर, थाना नेहरूकालोनी, देहरादून, उम्र 20 वर्ष
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |