देहरादून
वादिनी द्वारा कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर तहरीर दी गयी कि उनके 02 दिव्यांग बच्चे, जो बंजारावाला पटेलनगर स्थित एक स्कूल में शिक्षारत है, के साथ उक्त स्कूल / होस्टल के वार्डन द्वारा मारपीट कर उनका लैंगिग उत्पीडन किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-256/2025 धारा 115(2)/64(2)(ए) बीएनएस व 5(डी)(के) /6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अपराध की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के तत्काल अनावरण के निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में वादिनी के दिव्याग व नाबालिक बच्चों का तत्काल चिकित्सक परीक्षण कराते हुए बाल कल्याण समिति को भी मामले की जानकारी दी गई, दिव्यांग बच्चों की भाषा को समझने के लिए पुलिस द्वारा विशेषज्ञ/ ट्रांसलेटर की व्यवस्था की गई।
घटना से संबंधित सीसीटीवी व डीवीआर को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया, जिसकी गहनता से जांच करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलित किये गए तथा वादिनी के बच्चों के साथ घटना कारित करने वाले अभियुक्त मोनूपाल पुत्र हरिनाथ पाल निवासी ग्राम इन्द्रपुर हेडी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर उ0प्र0 हाल पता पेन्सिल बाँक्स स्कूल नियर कारगी चौक पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष, को दिनाँक 31-05-2025 को गिरफ्तार किया गया, जिसको आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
मोनूपाल पुत्र हरिनाथ पाल निवासी ग्राम इन्द्रपुर हेडी, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर, उ0प्र0 हाल पता पेन्सिल बाँक्स स्कूल नियर कारगी चौक पटेलनगर, देहरादून, उम्र 29 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1-म0उ0नि0 मीना रावत
2-कानि0 रुसेन्द्र सैनी

More Stories
उत्तराखंड राज्य की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने 8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम का हर अंदाज पहाड़ी, रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में उत्तराखंड से गहरा कनेक्ट कर गए पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती अवसर पर किया विशेष डाक टिकट का विमोचन, पीएम फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार से अधिक किसानों को 62 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी