देहरादून
वादी निवासी नेहरू कालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कहीं चली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0सं0 211/25 धारा 137(2) बीएनस पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से गुमशुदा के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, जिससे नाबालिग युवती को एक युवक देव पुत्र दीनानाथ द्वारा अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाना प्रकाश में आया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी अपहृता की बरामदगी के प्रयास किये गये।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अपहृृत युवती के बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देते हुए दिनांक: 23-06-25 को अभियुक्त देव पुत्र दीनानाथ निवासी हनुमान मंदिर निकट इंटर कॉलेज बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष को बीसलपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को बरामद किया गया। नाबालिक के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
देव पुत्र दीनानाथ निवासी हनुमान मंदिर नियर इंटर कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 18 वर्ष।
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 कमलेश प्रसाद
2- कानि0 श्रीकांत ध्यानी
3- म0कानि0 नीशु चौधरी
More Stories
ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की छापेमारी, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली गंभीर अनियमितताएं, हरिद्वार की पांच फर्मों के लाइसेंस होंगे निरस्त, दो फर्मां पर दवा बिक्री पर रोक
मुख्यमंत्री धामी ने धराली-हर्षिल में गतिमान राहत एवं बचाव कार्यों की स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी में की समीक्षा
जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी,बनभूलपुरा पुलिस ने 02 मामलों में 02 स्मैक तस्कर को 27.68 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार !