हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड की *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 02 अभियुक्तों को 01 किलो 600 ग्राम अवैध गांजे तथा 122 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
*1– कोतवाली पटेलनगर*
*01 किलो 600 ग्राम अवैध गाँजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा दिनाँक 16-10-2023 को ब्रहमपुरी नगर निगम तिराहे के पास खाली प्लाट से 01 अभियुक्त शमीम पुत्र नूर मौहम्मद को कुल 01 किलो 600 ग्राम अवैध गाँजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1-शमीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी गाँव बसेडा खुर्द थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता गाँव कांवली जीएमएस रोड थाना बसन्त विहार जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष ।
*बरामदगी :-*
अवैध गाँजा 01 किलो 600 ग्राम
*2- थाना सहसपुर*
*122 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
बाबर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम जाटोवाला, थाना सहसपुर देहरादून, उम्र 40 वर्ष
*बरामदगी*
122 ग्राम अवैध चरस
More Stories
दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,
मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तैनात राकेश देवली ने की अपनी सेवा आयु पूर्ण, पुष्कर सिंह धामी सहित पुरे स्टाफ ने दी अपनी शुभकामनाये!
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,