March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरदून की डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण,चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोरो को किथा गिरफ्तार।

 

चमनलाला (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

 दिनाँक 01/02/2025 को वादी श्री राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल पुत्र रामप्रसाद थपलियाल निवासी चौक 04, वार्ड न0- 08 अठूरवाला, भानियावाला, जौलीग्रान्ट द्वारा एक प्रार्थना पत्र थाना डोईवाला पर दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में वादी के घर में रखी आलमारी का ताला तोडकर ज्वैलरी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 26/2025 धारा-305 (ए)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

 

  घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। 

 

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 05-02-2025 को मुखबिर की सूचना पर गुरूनानक भूसा स्टोर के खंडर के पास नुन्नावाला भानियावाला डोईवाला के पास से 02 अभियुक्तों (1) शुभम तथा (2) तमस को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चारी की गयी लगभग 08 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद किया गया।  

 

*पूछताछ का विवरण:-* 

 

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो सपेरा जाति के है, जो कि घुमन्तु प्रवृत्ति के है तथा दिन के समय भेष बदलकर भीख/दान मांगने का काम करते हुए गली-मोहल्लों में घूम कर बंद घरों कि रैकी कर उन्हें चिन्हित करते है तथा तथा रात्रि में उक्त घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अभियुक्त चोरी की घटना का अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए तुरंत ही अन्य राज्यों व दूर- दराज के क्षेत्रो में चले जाते हैं, आज भी अभियुक्त देहरादून से हरिद्वार रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहाँ से वह अन्य राज्य को भागने की फिराक में थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

1- शुभम पुत्र सुनील नाथ निवासी घिसुपुरा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष।

2- तमस पुत्र बंटी नाथ निवासी घीसुपुरा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, उम्र 18 वर्ष।

 

*बरामदगी:-*

 

1- घटना में चोरी की गयी लगभग 08 लाख रू0 अनुमानित मूल्य की ज्वैलरी। 

2- हाथधडी 01 टाइटन कम्पनी 

 

*पुलिस टीम :-*

 

 *कोतवाली डोईवाला*

 

01- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट

02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी

03- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

04- कानि0 रविन्द्र टम्टा

05- कानि0 कुलदीप 

06- कानि0 सुनित कुमार

07- कानि0 सचिन राणा

08- कानि0 युवराज

09- कानि0 नवनीत – एसओजी देहरादून (तकनिकी सहयोग)

10- म0का0 जमुना – एसओजी देहरादून (तकनिकी सहयोग)

You may have missed

Share