August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की डोईवाला पुलिस ने अवैध मादक स्मैक के साथ गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, पकड़ी गई महिला नशा तस्कर के कब्जे से लगभग 14 लाख रू0 मूल्य से अधिक की अवैध स्मैक की बरामद, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से स्मैक बिक्री से अर्जित रू0 55,600 भी किये बरामद !

चमन लाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।

 

इसी क्रम में दिनांक: 11.06.2025 को डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दूधली रोड, नैन्सी स्कूल के पास से महिला अभियुक्ता सोनी पत्नी स्व.श्री प्रदीप कुमार को 48 ग्राम अवैध स्मैक तथा अवैध स्मैक की बिक्री से अर्जित किये गये 55600/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्ता शातिर नशा तस्कर है जिसके विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर पूर्व मे भी गैंगस्टर एक्ट सहित मादक पदार्थ की तस्करी करने सम्बन्धी कई अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्ता सोनी कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है।

 

*बरामदगी का विवरण*

01- अवैध स्मैक – 48 ग्राम कीमल लगभग 14 लाख से अधिक

02- नगदी 55600/- रूपये (अभियुक्ता द्वारा अवैध स्मैक की बिक्री से अर्जित)

*आपराधिक इतिहासः-*

1-मु.अ.स.-108/23 धारा -8/21/60 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून

2-मु.अ.स.-175/22 धारा -8/21/60 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून

3-मु.अ.स.-136/19 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून

4-मु.अ.स.-81/18 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून

5-मु.अ.स.-219/17 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून

6-मु.अ.स.-22/16 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून

7-मु.अ.स.-403/20 धारा -8/21/60 NDPS ACT थाना सुभाषनगर, बरेली उ0प्र0

8-मु0अ0सं0- 279/23 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट

9-मु0अ0सं0- 164/25 धारा- 8/21/29 NDPS ACT

10-चालानी रिपोर्ट सं0- 47/18 धारा 110G CRPC थाना डोईवाला,देहरादून

11-चालानी रिपोर्ट सं0- 19/18 धारा गुण्डा अधिनियम थाना डोईवाला,देहरादून

*पुलिस टीमः-*

01- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा

02- उ0नि0 राजनारायण व्यास

03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी

04- का0 रविन्द्र टम्टा

05- का0 वीर सिंह

06- का0 सोविन्दर कुमार,

07- म0हे0का0 सम्पति राणा

08- म0का0 रचना रावत

You may have missed

Share