चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार )डोईवाला
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं जिसके चलते आज
*कोतवाली डोईवाला*
*71.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 विधि विवादित किशोर को पुलिस ने लिया संरक्षण में*
दिनांक 07-03-2025 को डोईवाला पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान चौकी गेट लालतप्पड, कोतवाली डोईवाला से 01 विधि विवादित किशोर से 71.48 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार पुलिस संरक्षण मे लिया गया तथा विधि विवादित किशोर द्वारा तस्करी मे प्रयुक्त किये जा रहे वाहन मो0सा0 सं0: यू0के0-14-के -1899 को सीज किया गया। विधि विवादित किशोर के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-61/25 धारा-8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ मे विधि विवादित किशोर द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को वो अपने एक जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ बिजनौर से लेकर आया था, जिसे देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों व नशे के आदि व्यक्तियों को डिमांड के हिसाब से सप्लाई किया जाना था। पूछताछ में विधि विवादित किशोर से अन्य नशा तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामद माल*
71.48 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये)*
*पुलिस टीम:-*
01- उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- हे0का0 विनोद कुमार
04- हे0का0 प्रवीण सिन्धु
05- का0 सचिन सैनी
06- का0 कुलदीप कुमार
07- का0 आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून (तकनीकी सहयोग)
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |