चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार)डोईवाला।
चीनी मिल गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में मंदिर समिति से जुड़ी तमाम महिलाओं द्वारा मंदिर समिति की कार्य कारणी का सर्व समिति से गठन किया गया।
गुरुवार को डोईवाला चीनी मिल गार्डन कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर से जुड़ी तमाम महिलाओं द्वारा
ऊं नमो: शिव शक्ति मंदिर समिति की कार्यकारिणी का सर्व सहमति से गठन किया गया। इस दौरान महामंत्री श्रीमती उषा श्रीवास्तव ने बताया गया है कि चीनी मिल की आवासीय कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर है, इसलिए इसमें सर्वप्रथम मुख्य संरक्षक के रूप में निदेशक डोईवाला चीनी मिल को बनाया गया है, और मंदिर समिति के मुख्य कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सलाहकार के रूप में श्रीमती अंजू त्यागी, समिति महामंत्री श्रीमती उषा श्रीवास्तव, समिति अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा, समिति कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदु पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीना वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू एवं प्रिया, कार्यालय मंत्री श्रीमती बबीता विश्वकर्मा, मंदिर समिति व्यवस्थापक मंत्री श्रीमती सोमवती विश्वकर्मा, समिति मंत्री श्रीमती नीता एवं कंचन, संगठन मंत्री श्रीमती पुष्पा गेरा, समिति संयुक्त मंत्री श्रीमती सुषमा, कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती कांता देवी, श्रीमती रेनू, श्रीमती प्रीति श्रीमती सुरभि सक्सेना, श्रीमती आशा, श्रीमती सीमा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती, कु0 रीना प्रजापति, बीना प्रजापति आदि की सर्व सहमति से सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की गई, जिसमें चीनी मिल के सभी कर्मचारी परिवारों ने सभी को शुभकामनाएं दी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत