September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में शुक्रताल में ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

अक्षय ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुज़फ्फरनगर

*जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में शुक्रताल में ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेले का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा दिये है शुक्रताल में चल रहे ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला व संत शिरोमणि समनदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर दिनांक 10.06.2025 व 11.06.2025 को आयोजित होने वाले सत्संग व मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 04.06.2025 को जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में शुक्रताल पहुंचकर व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिये की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ0 रविशंकर सहित पुलिस व प्रशानस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारीगण द्वारा मेले के दौरान की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने , अनुशासन बनाए रखने, मेले में आए श्रद्धालुओं की हरसम्भव सहायता करने, हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। अधिकारीगण द्वारा फ्लड स्कवाड, तैराक/गौताखोर के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है। अधिकारीगण द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

You may have missed

Share