मुज़फ्फरनगर की थाना छपार व कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले अनुदानित सरकारी यूरिया (खाद) से डीजल वाहनों में प्रयोग होने वाला नकली डी0ई0एफ0 (डीजल एग्जास्ट फल्यूड) बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में यूरिया (खाद), तथा नकली डी0ई0एफ0 तथा 01 महेन्द्रा पिकअप बरामद हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.08.2025 को थाना छपार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थानाक्षेत्र छपार के अन्तर्गत सहकारी संघ लिमिटेड छपार, उप केन्द्र खुड्डा के पीछे परिसर में कुछ लोगों द्वारा कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले अनुदानित सरकारी यूरिया (खाद) से डीजल वाहनों में प्रयोग होने वाला नकली डी0ई0एफ0 बनाने का कार्य किया जाता है। थाना छपार पुलिस द्वारा कृषि विभाग को सूचित किया गया। थाना छपार तथा कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी तो वहां एक व्यक्ति बाल्टियों में डी0ई0एफ0 की पैकिंग करता हुआ मिला। टीम द्वारा अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को कब्जे से भारी मात्रा में अनुदानित यूरिया, नकली डी0ई0एफ0, ब्रान्डेड कम्पनियों के खाली व भरी डी0ई0एफ0 बाल्टी तथा खाली अनुदानित यूरिया बैग बरामद किये गये। टीम द्वारा परिसर को सील किया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* साकिब उर्फ सादिक पुत्र श्री तालिब आरिफ ग्राम-खुड्डा, थाना छपार, मुजफ्फऱनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 55 बैग यूरिया (नीम लेपित), आई०पी०एल० ब्रान्ड
✅ 28 बाल्टी डी०ई०एफ० (प्रति बाल्टी 20 लीटर) विभिन्न ब्रान्ड (14 बाल्टी भारतबैन्ज, 06 बाल्टी गल्फ ए०एल०, 08 बाल्टी आईसर)
✅ 18 कैन डी0ई0एफ0 (प्रति कैन 2.5 लीटर)
✅ 01 महेन्द्र पिकअप यू०पी012 सी०टी-1279
✅ 300 खाली बैग अनुदानित यूरिया (आई०पी०एल० व इफको ब्रान्ड)
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0 239/25 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 व 318(4) बीएनस थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-*
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनुदानित यूरिया से डीजल वाहनों में प्रयोग होने वाला नकली डी0ई0एफ0 बनाने का कार्य किया जाता है। हम लोग दिल्ली से ब्रान्डेड डी0ई0एफ0 कम्पनियों( Bharat Benz, Gulf, Eicher आदि) की खाली बाल्टियां/कैनखरीदकर लाते हैं तथा उनमें नकली डी0ई0एफ0 भरकर बाजार में बेच देते हैं। बाजार में ब्रान्डेड डी0ई0एफ0 की काफी मांग रहती है इसलिये हम ब्रान्डेड कम्पनियों के नाम से नकली डी0ई0एफ0 असली की कीमत में बेचते हैं तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*1.* थानाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 सत्यप्रकाश यादव थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* राहुल कुमार तेवतिया जिला कृषि अधिकारी मुजफ्फरनगर।
*2.* देवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय कृषि रक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर,
*3.* राहुल कुमार कृषि विभाग मुजफ्फरनगर।
*4.* सचिन कुमार कृषि विभाग मुजफ्फरनगर।
*5.* धन प्रकाश कृषि विभाग मुजफ्फरनगर।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त