उतराखंड की राजधानी के राजपुर क्षेत्र में ७५ वां श्री रामलीला हीरक जयंती महोत्सव का शुभारंभ द्वितीय नवरात्रे दि० ४ अक्टूबर २४ से*। *देहरादून के राजपुर क्षेत्र में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर द्वारा प्राचीनतम श्रीरामलीला का आयोजन दि० 4 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 75 वां श्रीरामलीला हीरक जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उपर्युक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संरक्षक विजय कुमार जैन तथा जयभगवान साहू ने बताया कि इस वर्ष हीरक जयंती होने के विशेष स्वरूप में प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड में रंगमंचीय विधाओं में विशेष पहचान बनाने वाली राजपुर की रामलीला में सभी ऐसे कलाकार स्थानीय और सामान्य है जो प्रभु श्रीराम की मर्यादा का सम्मान करते हुए अपनी प्रतिभा और कार्यकुशलता से अभिनय का कौशल प्रस्तुत करेंगे। ट्रस्ट के मंत्री अजय गोयल के मतानुसार श्री रामलीला हीरक जयंती समारोह राजपुर में स्क्रीन का विशेष आकर्षण भी प्रबंधित किया गया। कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी श्रीराम सीता विवाह की लीला दि०6 अक्टूबर 2024 को दिन में 3-00 बजे से धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद के बाद श्री राम सीता विवाह के साथ संपन्न होगी इसके पश्चात श्रीराम सीता विवाह के उपलक्ष्य में भंडारा प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया है। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के डायरेक्टर शिवदत्त अग्रवाल ने सभी श्रृद्धालु दर्शकों से इस वर्ष की विशेष हीरक जयंती समारोह की श्री राम लीला के दर्शन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्योता दिया।
More Stories
राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं प्रवासी उत्तराखंडी: डॉ धन सिंह रावत, मुंबई में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासियों को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
मेरठ के सरताज़ की देहरादून में ठक ठक वाली तरकीब की निकली हवा, पटेलनगर पुलिस ने ठक ठक कर मोबाइल पार करने के जुर्म में किया गिरफ्तार, शातिराना ढंग से किया था गाड़ी से मोबाइल पार, अब सरताज बेताज़ होकर जेल की सलाखों से करेगा ” ठक ठक” !
मुख्यमंत्री धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में किया प्रतिभाग