August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राज्य मे महिलाओ की सुरक्षा को लेकर धामी करेंगे ऐप लांच ,बाल अपराधो की भी करेंगे समीक्षा।

प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को एक अहम बैठक लेंगे। इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर एक ऐप भी लांच किया जाएगा। बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही सभी जिलाधिकारी और एसपी व एसएसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे। शनिवार को होनी वाली बैठक में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध पिछले तीन वर्षों में हुए अपराधों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा सभी पोर्टल जैसे सीएम हेल्प लाइन, महिला सहायता डेस्क, 112, पुलिस मुख्यालय आदि पर महिला अपराधों से संबंधि प्राप्त शिकायतों का विवरण भी समीक्षा बैठक में रखा जाएगा। इसमें प्राप्त शिकायतों, उनके निस्तारण, कार्रवाई आदि का ब्योरा रखा जाएगा। इसके अलावा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के संबंध में जिलावार प्राप्त शिकायतों एवं कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में महिलाओं एवं बाल सुरक्षा से संबंधित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मैत्री वंदना योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना आदि की जिलावार महिला लाभार्थियों की संख्या और कार्यवाही का विवरण भी रखा जाएगा।

You may have missed

Share