August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उपजिलाधिकारी डोईवाला ने ग्राम कालूवाला में मै0 राणा ट्रेडिंग कंपनी द्वारा संचालित दून फ्लोर मिल का किया भ्रमण एवं निरीक्षण, फ्लोर मील की साफ सफाई और गेहू व आटे की गुणवत्ता का किया परिक्षण, चाक चौबंद उच्च गुणवत्ता देख हुए गदगद।

उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा ग्राम कालूवाला तहसील डोईवाला में मै0 राणा जी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा संचालित दून फ्लोर मिल का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया फ्लोर मिल में 12 कर्मचारी कार्यरत हैं । मिल में 10 मशीन काम कर रही हैं । इन के माध्यम से प्रतिदिन 80 कुंतल आटा तैयार किया जा रहा है ।
मै0 राणा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक राजीव राणा द्वारा अवगत कराया गया कि वह विदेश में होटल में काम कर रहे थे लेकिन उन्हें अपने घर तथा गांव में काम करने की ललक सी रहती थी। उनके माता-पिता ने भी उन्हें अपने घर पर ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया।। जिसके फलस्वरुप उनके द्वारा यह फ्लोर मिल स्थापित की गई।

स्वदेशी मिल का तैयार आटा डोईवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में बिक रहा है। इसके साथ ही यह आटा गढ़वाल क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा है ।

इस मिल के लिए गेहूं की आपूर्ति स्थानीय गाँवों के अलावा हरियाणा से की जा रही है ।

तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के नवाचारी एवं स्वरोजगार से युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है तथा इसी प्रकार का स्वरोजगार कर रोजगार सृजित करना चाहिए।

You may have missed

Share