उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा ग्राम कालूवाला तहसील डोईवाला में मै0 राणा जी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा संचालित दून फ्लोर मिल का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया फ्लोर मिल में 12 कर्मचारी कार्यरत हैं । मिल में 10 मशीन काम कर रही हैं । इन के माध्यम से प्रतिदिन 80 कुंतल आटा तैयार किया जा रहा है ।
मै0 राणा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक राजीव राणा द्वारा अवगत कराया गया कि वह विदेश में होटल में काम कर रहे थे लेकिन उन्हें अपने घर तथा गांव में काम करने की ललक सी रहती थी। उनके माता-पिता ने भी उन्हें अपने घर पर ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया।। जिसके फलस्वरुप उनके द्वारा यह फ्लोर मिल स्थापित की गई।
स्वदेशी मिल का तैयार आटा डोईवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में बिक रहा है। इसके साथ ही यह आटा गढ़वाल क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा है ।
इस मिल के लिए गेहूं की आपूर्ति स्थानीय गाँवों के अलावा हरियाणा से की जा रही है ।
तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के नवाचारी एवं स्वरोजगार से युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है तथा इसी प्रकार का स्वरोजगार कर रोजगार सृजित करना चाहिए।
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !