December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने अकेले निवास कर रहे 22 सीनियर सिटीजनों से की मुलाकात, अकेले रह रहे बुजुर्गों से पूछी उनकी कुशल क्षेम,मुसीबत की घड़ी मे दिलाया हर सम्भव सहायता का दिया भरोसा !

 

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

एसएसपी दून के निर्देश पर दून पुलिस लगातार पहुंची रही सीनियर सिटीजन के द्वार प्रेमनगर पुलिस ने अकेले निवास कर रहे 22 सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर पूछी उनकी कुशल क्षेम,हर मुसीबत की घड़ी मे उनकी हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाते हुए उन्हें किसी भी सहायता हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम, थाना व पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नम्बर नोट कराये और सभी बुजुर्गों को साइबर अपराधो की जानकारी देते हुए सतर्क रहने हेतू जागरूक किया गया इतना ही नहीं प्रेमनगर थाना प्रभारी कुंदन राम ने जरूरतमंद सीनियर सिटीजन को उनका दैनिक सामान व दवाइयां उपलब्ध कराई आपको बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात करते हुए उनकी कुशलक्षेम लेने तथा उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

उक्त आदेशों के अनुपालन में आज थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे 22 सीनियर सिटीजनो से मुलाकात कर उनकी कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी, साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर सहायता हेतु थाना , पुलिस कंट्रोल रूम , चीता पुलिस तथा उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा सभी बुजुर्गों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में अपराधों की जानकारी दी गई तघ सभी को जागरूक किया गया। इस दौरान कुछ सीनियर सिटीजनो का दैनिक सामान व दवाई समाप्त होने पर उन्हें दैनिक सामान व दवाई उपलब्ध कराई गई। सभी बुजुर्गों ने दून पुलिस द्वारा की जा रही पहल एव प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया गया।

You may have missed

Share