July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की मित्र पुलिस सीनियर सिटीजन नि:सहाये लोगो का बनी सहारा, रायपुर पुलिस ने घर घर जाकर पूछा वृद्ध जनो का हाल चाल, फल सब्जी दवाई इत्यादि कराये उपलब्ध, हर परेशानी से बचाने के लिए दिया अपना फोन नम्बर।

देहरादून के थाना रायपुर की गौरा चीता मोबाइल सीनियर सिटीजन के घर पहुंचकर उनसे आदरपूर्वक कुशलक्षेम पूछ कर जरूरतमंदो को फल व आवश्यक सामान उपलब्ध कराये गौरा चीता पुलिस से स्नेह पाकर बुजुर्गों ने प्यार से सर पर हाथ फेर कर आशिर्वाद दिया आपको बता दे कि रायपुर थाने में नियुक्त गौरा चीता मोबाइल द्वारा 14 ऐसे सीनियर सिटीजन बुजुर्ग महिलाओं/बुजुर्ग दम्पत्तियों को चिन्हित किया था जिनके बच्चे व परिजन उनके साथ नही थे पुलिस ने उनके घर पर जाकर उनका हाल चाल/कुशलक्षेम पूछकर जानकारी ली प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के नगर व देहात में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में *”सशक्त नारी, समृद्ध नारी”* कार्यक्रम के तहत पुनः महिला चीता मोबाइल को नियुक्त किया गया है । जिस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम तथा स्कूल/कालेजो/संस्थानों के आसपास ईव टीजिंग की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अकेले निवास कर रहे सीनियर सीटिजनों का हाल चाल जानकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया है ।उक्त आदेश के अनुपालन में दिनांक 13/14.03.2024 को थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम द्वारा महिला चीता मोबाइल कर्म0 गणों को थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजनों का हाल-चाल जानकर उनकी समस्याओं को निस्तारण करने हेतु रवाना किया गया । थाना रायपुर से संचालित गौरा चीता मोबाइल 07 में नियुक्त महिला चीता कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अकेले निवास कर रहे 14 सीनियर सिटीजन बुजुर्ग महिलाओं/बुजुर्ग दम्पत्तियों को चिन्हित किया गया, जिनके आवास पहुंचकर उनकी आदरपूर्वक कुशलक्षेम पूछी गयी तथा सभी को फल वितरित किये गये। 02 बुजुर्ग महिलाओं द्वारा अपनी जरूरत की सामान समाप्त होना बताये जाने पर तत्काल उन्हे उपलब्ध कराया गया, महिला पुलिस कर्मचारियों का स्नेह पाकर सभी सीनियर सिटीजन प्रशंसता प्रकट करते हुए अपना आशीर्वाद दिया ।

You may have missed

Share