September 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रो से पकडे छः चाकू बाज, अवैध हथियारो के दम पर देने वाले थी कीसी घटना को अंजाम,पुलिस ने बदमाशो के मंसूबो पर फेर दिया पानी।

*अवैध शस्त्र (चाकू/ खुँखरियों) के साथ 06 संदिग्धो को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

*1- कोतवाली पटेलनगर*

*अवैध शस्त्र (खुँखरियों) के साथ 04 संदिग्धो को पुलिस ने धर दबोचा*

दिनांक 10 -11/12/2023 को चौकी बाजार थाना पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की अलग-अलग कार्यवाही के दौरान चीता पुलिस टीम के द्वारा 04 संदिग्ध व्यक्तियों को क्रमशः विशाल मेघामार्ट के पीछे खाली मैदान व सोलिटियर हाईट के पीछे खाली प्लाट से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये पाया गया था, जिन्हें चैक करने पर उनके कब्जे से एक-एक अदद अवैध खुंखरियां बरामद हुई, जिन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्तगण*
1- मनभावन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कबाडी बाजार ब्राहमणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष।

2- आशीष सक्सैना पुत्र अशोक सक्सैना निवासी कालिका विहार बंजारावाला कारगी चौक, थाना पटेलनगर, देहरदून, उम्र- 24 वर्ष।

3- मुस्तकीम पुत्र स्व0 अली मोहम्मद निवासी 1281 ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र- 30 वर्ष।

4- सलमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ब्राहमणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष।

*2- थाना रायवाला*

*रायवाला पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 02 अदद अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*

थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 10/12/23 को रात्रि के समय रिजेन्टा होटल के मध्य फ्लाईओवर के नीचे संधिक्त अवस्था मे घूम रहे 02 व्यक्तियो को 01-01 अदद अवैध धारधार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 262/23 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
(1)- आलोक गोस्वामी पुत्र चाँद प्रकाश निवासी जोगिया मण्डी कांगडा मन्दिर, कोतवाली, हरिद्वार, उम्र-26 वर्ष

(2)- मोनू गोस्वामी पुत्र विजय गोस्वामी निवासी जोगिया मण्डी कांगडा मन्दिर कोतवाली, हरिद्वार, उम्र-35 वर्ष

You may have missed

Share