July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डालनवाला पुलिस ने तमंचा लहराने वाले युवक को दिखाई हवालात, झगडे के दौरान लहराया था तमंचा,

 

*मारपीट के दौरान तमंचा लहराकर रौब गालिब करना अभियुक्त को पड़ा भारी। अभियुक्त को थाना डालनवाला पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार*
…………………………………

थाना हाजा पर पूर्व में एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि खटीक मौहल्ला करनपुर में एक व्यक्ति तमंचे के साथ घूम रहा है एवं लोगों पर रौब झाड़ रहा है जिस पर उक्त व्यक्ति की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश हेतु कोतवाली डालनवाला पर टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।
दिनांक 11-03-2023 की रात्रि को *उ0नि0 विनय शर्मा चौकी प्रभारी करनपुर मय हमराह हे0का0 323 मनोज कुमार व हे0का0 256 ईश कुमार* के साथ तलाश हेतु सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउण्ड के पास पानी की टंकी के पास पहुंचे तो पानी की टंकी के पास खेल के मैदान की तरफ जा रहे थे कि एक व्यक्ति पुलिस टीम की ओर आ रहा था जोकि पुलिस जनों को आता देख वापस मुड़ने लगा जिस पर शक होने पर पुलिस टीम द्वारा एकदम से घेर-घोटकर खेल मैदान के पास पानी की टंकी के सामने से ही पकड़ लिया जिससे नाम-पता पूछा तो अपना नाम *हिमांशु भागवानी पुत्र स्व0 इन्द्रेश कुमार नि0- 56 नालापानी रोड, नई बस्ती, डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष* बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर पहनी पैंट के बांये सुड्डे से अवैध एक तमंचा 15 बोर बरामद हुआ जोकि चालू हालत में था जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि इसे मैं डराने के लिए अपने पास रखता हूँ। इस तमंचे से मैं यहां खेल के मैदान में आये लड़कों को डरा-धमकाकर पैसे लेता लेकिन आपने मुझे पकड़ लिया। यह तमंचा मुझे सड़क पर पड़ा मिला था। अभियुक्त से उक्त बरामद अवैध तमंचे का लाईसेंस तलब किया तो दिखाने से कासिर रहा जिस पर अवैध बरामदगी के आधार पर हिमांशु भागवानी पुत्र स्व0 इन्द्रेश कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर *मु0अ0सं0- 47/2023 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत किया गया। अभियुक्त हिमांशु भागवानी पुत्र स्व0 इन्द्रेश कुमार उपरोक्त आपराधिक प्रवृत्ति का है जोकि पूर्व में भी कोतवाली डालनवाला से *मु0अ0सं0- 34/2022 धारा- 4/215 आर्म्स एक्ट* में जेल जा चुका है एवं अभियुक्त थाना डालनवाला के ही *मु0अ0सं0- 44/2023 धारा- 147/148/323/504/506/352 भादवि* में नामजद अभियुक्त है।
अभियुक्त को आज दिनांक 12-03-2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*नाम व पता अभियुक्त*
*1- हिमांशु भागवानी पुत्र स्व0 इन्द्रेश कुमार नि0- 56 नालापानी रोड, नई बस्ती, डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष*

*बरामद माल-*
*1- एक अवैध देशी तमंचा 15 बोर*

*अपराध का तरीका-*
*अभियुक्त दादागिरी दिखाने व लोगों को डराने के लिए अपने पास तमंचा रखकर रौब गालिब करता है।*

*पुलिस टीम –*
*1- उ0नि0 विनय शर्मा चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला*
*2- हे0का0 323 मनोज कुमार*
*3- हे0का0 256 ईश कुमार*

You may have missed

Share