August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मोबाइल झपटकर भागने के मामले मे डालनवाला पुलिस ने ‘बंदर ” को किया गिरफ्तार, छीने हुए तीन महंगे मोबाईल फोन किये बरामद, पलक झपकते ही मोबाइल छीनकर हो जाता था फरार।

दिनांक 03.03.2023 को थाना डालनवाला पर वादी *श्री राहुल पुत्र श्री सुरेश पाल सिंह निवासी आर्य नगर ब्लॉक 2 कैनाल रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून* का प्रार्थना पत्र बाबत *अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा वादी के हाथ से वादी का ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन छीन कर ले जाने* के सम्बन्ध में दाखिल किया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल *मु0अ0सं0- 41/2023 धारा- 356 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के द्वारा घटना का अनावरण हेतु आदेश जिसके उपरान्त श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण हेतु कोतवाली डालनवाला पर टीम गठित की गयी जिसमें उ0नि0 कुसुम पुरोहित मय हमराह कानि0 1603 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह के साथ मुकदमा उपरोक्त में तफ्तीश/तलाश माल मुल्जिमान हेतु चौकी क्षेत्र नालापानी क्षेत्र में मामूर थे तो डीएल रोड पहुंचने पर मुखबिर द्वारा आकर सूचना दी गई गई मैडम जिस व्यक्ति ने स्कूटी से कैनाल रोड पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है वह लड़का अभी उसी स्कूटी से लूटे हुए मोबाइल के साथ अंबेडकर कॉलोनी धर्मशाला के पास पुस्ते के पास खड़ा है वह लोगों से मोबाइल खरीदने हेतु कह रहा है अगर आप जल्दी करेंगे तो पकड़ा जा सकता है और अभी उसके पास से अन्य मोबाइल फोन भी बरामद हो सकते हैं। उक्त सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम मुखबिर खास को साथ लेकर अंबेडकर कॉलोनी पुसते से करीब 50 मीटर पहले पहुंची तो सामने एक व्यक्ति जिसने नीले रंग का अपर व काले रंग का लोअर पहने व ग्रे रंग की स्कूटी पर बैठे व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया कि यही व्यक्ति है जिसने कैनाल रोड में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इतना कहकर मुखबिर खास चला गया फिर पुलिस टीम द्वारा तेजी से हरकत करते हुए वह छुपते छुपाते हुए उक्त व्यक्ति को मौके पर ही स्कूटी के साथ पकड़ लिया। पकड़े व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम राहुल उर्फ बंदर पुत्र रमेश निवासी इंदिरा कॉलोनी, चुक्कूवाला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून हाल पता आर्य नगर, पूजा डेरी के पास, कोतवाली डालनवाला, देहरादून उम्र 27 वर्ष बताया। पकड़े व्यक्ति की जामा तलाशी ली तो पहने अपर की दाहिनी जेब से दो अदद मोबाइल फोन बरामद हुए जिन का अवलोकन किया तो पहला फोन ओप्पो कंपनी का रंग नीला बरामद हुआ जिसके आईएमइआई नंबर से यकीन हुआ कि उक्त मोबाइल फोन मुकदमा अपराध संख्या 41/23 धारा 356 आईपीसी से संबंधित है। बरामद दूसरे मोबाइल का अवलोकन किया तो मोबाइल फोन रेडमी कंपनी का काले रंग का प्राप्त हुआ। पकडे व्यक्ति के पहने अपर की बाएं जेब से दो अन्य मोबाइल फोन विवो कंपनी व सैमसंग कंपनी के बरामद हुए। बरामद मोबाइल फोनों के संबंध में पकड़े हुए व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो तो पकड़े हुए व्यक्ति राहुल उर्फ बंदर ने बताया कि मैडम आपको मेरे पास से जो ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, यह फोन मैंने परसों रात को कैनाल रोड पर पेट्रोल पंप के पास इसी स्कूटी से एक लड़के से लूटा था और जो अन्य तीन फोन आपको मुझसे मिले हैं, वे मोबाइल फोन भी मैंने नशे की हालत में देहरादून में अन्य लोगों से लूटे हैं जिसके बारे में मुझे अभी याद नहीं है। राहुल उर्फ बंदर से बरामद स्कूटी का अवलोकन किया तो स्कूटी ग्रे रंग की जिसके आगे नंबर प्लेट नहीं लगी है व पीछे नंबर प्लेट लगी है जिस पर नंबर संख्या यूके07वी 3657 अंकित है। राहुल उर्फ बंदर से बरामद अन्य तीन मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को अंतर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी के तहत कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया। अभियुक्त को आज दिनांक 04/03/2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

 

*नाम व पता अभियुक्त-*
1- *राहुल उर्फ बंदर पुत्र रमेश निवासी इंदिरा कालोनी चुक्कूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून हाल निवासी आर्य नगर, पूजा डेरी के पास, कोतवाली डालनवाला, देहरादून उम्र 27 वर्ष*

*बरामद माल-*
1- एक वाहन स्कूटी सं0- UK07V3657
2- 01 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी
3- एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी रंग काला व हल्का नीला
4- एक अदद मोबाइल फोन रेडमी कंपनी रंग काला
5- एक अदद मोबाइल फोन विवो कंपनी रंग काला व नीला

*पुलिस टीम –*
1- उ0नि0 ना0पु0 कुसुम पुरोहित चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला
2- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह कोतवाली डालनवाला देहरादून
3- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह- कोतवाली डालनवाला देहरादून

You may have missed

Share