हिमांशु गौर (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसपुर के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुनील उनियाल गामा एवं सहसपुर विधायक के विरुद्ध सेलाकुई बाजार में जोरदार नारेबाजी करते हुए जन आक्रोश रैली निकाली , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसपुर के आह्वान पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सेलाकुई स्थित नगर पंचायत कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए वहां पर उन्होंने बीजेपी सरकार एवं मेयर गामा एवं सहसपुर विधायक के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर शंकरपुर में कांजी हाउस नहीं बनने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जब नगर निगम इसकी व्यवस्था करने में देहरादून में सक्षम नहि है तो क्या गरंटी है कि शंकरपुर में इसको सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाएगा ब्लॉक अध्यक्ष अमित पवार ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार सहसपुर विधानसभा को नर्क में बदलने पर उतारू है पहले तो यहां पर ट्रेचिंग ग्राउंड की स्थापना की गई उसके बाद अब दूसरी इनकी सौगात है कि कांजी हाउस को यहां स्थापित किया जाए आखिर पूरे देहरादून को खुश करने के चक्कर में सहसपुर विधानसभा को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं अमित पवार ने कहा कि किसी भी कीमत पर कांजी हाउस बने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए कोई भी कीमत देनी पड़े
शंकरपुर की प्रधान बेबी रानी ने कहा कि सरकार उनकी परीक्षा ना लें अन्यथा सरकार को हम भागने पर विवश कर देंगे यह सिर्फ शंकरपुर का मामला नहीं बल्कि पूरी विधानसभा को प्रभावित करेगा इसके लिए सभी प्रधान संगठन के सदस्य जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर कांजी हाउस निरस्त करने की मांग करेंगे, कार्यकर्ताओं ने पूरे सेलाकुई बाजार में मुख्यमंत्री ,सहसपुर विधायक एवं मेयर गामा के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए मैयर गामा के पुतले को आग के हवाले किया
इस दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अगरवाल सहसपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमित पवार कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश नेगी,प्रधान संगठन के अध्यक्ष एवं कंडोली के प्रधान मुकेश कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेघ सिंह,शंकरपुर प्रधान बीबीरानी राजा वाला प्रधान सुरेश पाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित नेगी, दीपक धीमान, पूर्व प्रधान भाव वाला प्रवीण चौहान पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष अशोक नेगी राजेश सती, जे एस धीमान, नीलम थापा , मोइन खान,
More Stories
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !