September 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के मामलों को लेकर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तराखंड राज्य में विगत कुछ समय से महिलाओं एवं मासूमों के साथ बढ़ते अत्याचार के मामलों को लेकर शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन करते हुए मुख्य तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। तथा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया।

कांग्रेस पार्टी चमोली की ओर से शनिवार को उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराध को लेकर प्रदर्शन किया गया। तथा तिराहे पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रसे पार्टी के नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि विगत कुछ दिनों से राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाऐं लगातार बढ़ती जा रही है। और राज्य की भाजपा सरकार उन पर काबू नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी से लेकर हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बालात्कार का प्रयास, द्वारहाट में नाबालिग दलित युवती से बालात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बना कर दुष्कर्म, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या और अब रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या तथा देहरादून आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बालात्कार की घटनाएं मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देवभूमि की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटनायें है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अपराध की घटनाओं में उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है, परंतु राज्य की भाजपा महिला अपराध की इन घटनाओं को रोकने की बजाय इस प्रकार के अपराध करने वालों की संरक्षक बनी हुई है। इसलिए इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, अरविंद नेगी, ऊषा रावत, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, मनीष नेगी, धीरेन्द्र गरोडिया, विजया कंडारी, अरुणा डंडवासी, देवेन्द्र फर्स्वाण, कुंवर सिंह भंडारी, भक्त दर्शन बिष्ट, मदनलाल सेमवासी, गोपाल रावत, सारिका देवी, बसंती देवी, किशोरी लाल आदि शामिल थे।

वहीं दूसरी ओर पोखरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ विनायकधार में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता एडवोकेट श्रवण सती ने कहा कि नारी सुरक्षा की बात करने वाली सरकार नारियों की सुरक्षा करने में ही नाकामयाब साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सत्ता में आयी है नारियों पर अत्याचार की घटनाऐं बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, विकेन्द्र सिंह, मयंक सिंह आदि मौजूद थे।

You may have missed

Share